टिकारी. अनुमंडल कार्यालय के सभागार में जनता दरबार लगाया गया. एसडीओ सुजीत कुमार ने टिकारी, कोंच, गुरारू व परैया प्रखंड क्षेत्र से आये लोगों की शिकायतों को सुना. त्वरित कार्रवाई करते हुए विधि संगत समस्याओं का निबटारा किया. गुरुवार को लगाये गये जनता दरबार में एसडीओ श्री कुमार ने दोनों पक्षों की बात सुनी व अधीनस्थ अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया. वहीं दूसरी ओर एसडीओ द्वारा मुख्यमंत्री परिवहन योजना के क्रियान्वयन को लेकर डीटीओ, सभी प्रखंड के बीडीओ, एसबीआई के चीफ मैनेजर व ऑटो कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ अनुमंडल कार्यालय में बैठक की. बैठक में एसडीओ ने सभी बीडीओ को योजना के तहत चयनित लाभार्थियों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. एसबीआइ के अधिकारी द्वारा लोन की प्रक्रिया की जानकारी दी गयी. ऑटो कंपनी के प्रतिनिधियों ने वाहन खरीदारी के लिए आवश्यक दस्तावेज की जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है