26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड के दिनों में बीपी बढ़ जाने की आती है समस्या, शुगर लेबल की जांच कराकर दवा का करें इस्तेमाल

प्रभात हेल्थ काउंसलिंग. होमियोपैथिक के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ बीके पंडित ने लोगों के स्वास्थ्य संबंधित सवालों के दिये जवाब

प्रभात खबर की ओर से हेल्थ काउंसलिंग का आयोजन किया गया. हेल्थ कांउंसलिंग के तहत लोगों की समस्या से जुड़ी विभिन्न बीमारियों के समाधान को लेकर गोड्डा के प्रसिद्ध होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ बीके पंडित से सलाह ली गयी. ठंड के मौसम में लोगों को होने वाली शारीरिक परेशानी, बीमारी व उसके होमियोपैथिक प्रणाली से उपचार को लेकर सलाह ली गयी. चिकित्सक डॉ पंडित ने इस क्रम में अपनी ओर से सलाह के साथ-साथ आवश्यक दवा के इस्तेमाल की भी जानकारी दी. प्रस्तुत है, उनसे पूछे गये सवाल व बताये गये उपाय.

प्रश्न. सर्दी के मौसम में लोगों की सबसे ज्यादा परेशानी क्या है, इसका उपाय भी बतायें.

जवाब. (डॉ बीके पंडित)-सर्दी के मौसम में लाेगों को ठंड लगने से जुड़ी समस्या सबसे ज्यादा होती है. ठंड लगने से लोगों को काफी परेशानी होती है. इसमें मुख्य रूप से जी मिचलाना, सिर में दर्द, बुखार (सामान्य से लेकर तेज भी), पेट खराब होना आदि लक्षण के साथ लोग परेशान रहते हैं. इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी बचाव ही है. साथ ही होमियोपैथिक चिकित्सा प्रणाली के साथ लक्षण के आधार पर ही हमें दवा का इस्तेमाल कराना चाहिये.

प्रश्न-सर्दी के मौसम में बीपी की समस्या सबसे ज्यादा देखने को मिलती है, क्या उपाय है.

जवाब (डॉ बी के पंडित)- सर्दी के मौसम में लोग सुबह को या फिर रात में जब अचानक रूम के तापमान से बाहर आते हैं, तो ठंड की वजह से उनके शरीर का रक्त दबाव बढ़ जाता है. इस स्थिति में सबसे पहले तो लोग तनाव मुक्त हाेकर काम करें. साथ ही दवा के तौर पर रसटक्स-30, ग्लोनाइन-30, नेट्रम म्यूर-30 का इस्तेमाल सुबह व शाम दो बार करने से राहत मिलती है.

प्रश्न-सर्दी के मौसम में एलर्जी की समस्या से ग्रसित लोगों के लिए क्या इलाज है.

जवाब (डॉ बीके पंडित)- सर्दी में कई तरह के एलर्जी की समस्या होती है. नाक, आंख से पानी का स्राव होना, गले में सूजन, छींक आना, लगातार नाक बहना जैसी परेशानी के समाधान के लिए सबसे पहले एलियम सीपा-30, आर्सेनिक एल्बा-30, एसटक्स-30 को दिन व रात मिलाकर दो बार लिया जा सकता है.

प्रश्न-सिर दर्द की शिकायत होने पर क्या करना चाहिये.

जवाब (डॉ बीके पंडित)-सबसे पहले इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि सिर दर्द का कारण क्या है. अगर सर्दी लग जाने की वजह से सिर दर्द हो रहा है. उल्टी व मचली की टेंडेंसी दिख रही है, तो इस समय रसटक्स-30, ग्लोनाइन व बेलाडोना-30-30 पावर के डोज के रूप में दो बार लेनी चाहिए.

प्रश्न- शरीर की हड्डियों में अगर दर्द व कनकनाहट हो तो क्या करना चाहिए.

जवाब (डॉ बीके पंडित)- शरीर में इस तरह की परेशानी के समाधान के लिए केली कार्ब नामक दवा, आरटी व अर्निका-30 ये सभी के समान पावर को दिन व रात मिलाकर दो बार लेनी चाहिये. इससे राहत मिलती है.

प्रश्न-कमर दर्द अगर लगातार होता है, तो कौन सी दवा सबसे बेहतर है.

जवाब (डॉ बीके पंडित)-कमर दर्द से जुड़ी परेशानी को लेकर सीमीसिफ्योगा नामक दवा की 200 अर्निका , आरटी व ब्रायोनियां के भी 200 पावर को प्रतिदिन दो बार लिया जा सकता है. वहीं अगर चोट लगने की वजह से अगर कमर में दर्द हो रहा है, तो इसके लिए अर्निका, रूटा व आरटी-200-200 पावर की दवा को दो बार इस्तेमाल करने से फायदा हरहाल में होता है.

प्रश्न- शुगर की परेशानी के लिए क्या करना चाहिये.

जवाब (डॉ बीके पंडित)-शुगर की परेशानी के समाधान के लिए सबसे पहले खानपान में ध्यान देने की जरूरत है. उपवास कम करने से ही फायदा है. शुगर की वजह से अगर बीपी में बढ़ोत्तरी हो रही है, तो इसके लिS ग्लोनाइन-200, एसिड फांस-200 पावर की दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें