Rourkela News: स्मार्ट सिटी के अलग-अलग स्थानों पर गुरुवार काे नेताजी सुभाषचंद्र बोस और वीर सुरेंद्र साय की जयंती श्रद्धा के साथ मनायी गयी. स्कूल-कॉलेज से लेकर राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उनकी जीवनी से प्रेरणा लेकर देश हित में कार्य करने का आह्वान विद्यार्थियों व युवाओं से किया गया.
माकपा ने टैक्सी स्टैंड में दी पुष्पांजलि
राउरकेला टैक्सी स्टैंड में नेताजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी. वहीं शक्ति नगर में वीर सुरेंद्र साय को श्रद्धांजलि दी गयी. यह कार्यक्रम माकपा राउरकेला क्षेत्रीय कमेटी के सचिव राजकिशोर प्रधान की अध्यक्षता में हुआ. इसमें पार्टी के जिला सचिव मंडल सदस्य जहांगीर अली, सुरेंद्र दाश, जिला कमेटी सदस्य बीपी महापात्र, बसंत नायक, ताजमुन, नेहर क्षेत्रीय शामिल हुए. समिति सचिव मंडल सदस्य अजय शर्मा, विश्वजीत माझी, चंद्रभानु दास, ययाति केशरी साहू, लक्ष्मीधर नायक, क्षेत्रीय समिति सदस्य अरुण महाराणा, प्रदीप सेठी, सचिन रॉय, एनके राउतराय, कुलमणि राउत, प्रमोद परिडा, जन्मजय घोष, आदित्य नायक, बुधु बड़ाइक, राजीव बसंतराय शामिल थे. वक्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी और वीर सुरेंद्र साय की भूमिका की सराहना की और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया.राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी ने जीवने से प्रेरणा लेने का आह्वान किया
राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि राय की अगुवाई में ओल्ड टैक्सी स्टैंड स्थित नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद जिला कांग्रेस कार्यालय में दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी जीवनी से प्रेरणा लेकर काम करने का आह्वान किया गया. इसमें रश्मिरंजन पाढ़ी, साबिर हुसैन, रामानंद श्रीचंदन, संतोष बिस्वाल, सरोज लेंका, आशीष मोहंती, तुषारकांत धल, वनमाली विशोई, मानू सामल, प्रफुल्ल प्रधान, गोपाल दास, दिवाकर दीप, धरमा नायक, रघु दास, धुसा नायक, विश्वनाथ बारिक, भीम महतो, मो शमीम, शहीद अनवर, रंजीता मल्लिक, डेविड राव, गौर हुसैन, इस्तेकार रफीक, ब्रज त्रिपाठी, प्रदुम्न षाड़ंगी शामिल थे.व्यासदेव उच्च विद्यालय में अर्पित किया श्रद्धासुमन
इंटरनेशनल लायंस क्लब के पूर्व जिला गवर्नर राकेश कुमार सिंह के मुख्य आतिथ्य में वीर सुरेन्द्र सायं एवं नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंती मनायी गयी. प्रधानाध्यायक प्रफुल्ल चंद्र बारिक ने दोनों वीर सपूतों को याद करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला. लायन सनत कुमार प्रधान ने श्रद्धांजलि देते हुए ओडिशा के दोनों स्वतंत्रता सेनानियों के प्रमुख योगदान को याद किया. मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को इनके चरित्र का अनुकरण करने की सलाह दी. मौके पर सुशील कुमार राउत, उदय प्रकाश सिंह, गिरीश चंद्र पंडा, शशिधर साहू, सुभाष चंद्र साहू, सुप्रिया महाराणा, सीता नाग आदि मौजूद थे. शशिधर साहू ने धन्यवाद ज्ञापन किया. लायंस क्लब राउरकेला वेदव्यास ग्रेटर एवं त्रिवेणी का विशेष आभार व्यक्त किया.रोज मेरी प्ले स्कूल में बच्चों ने किया नमन
बंडामुंडा में गुरुवार को महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मुखी समाज के क्लब के समीप व रोज मेरी प्ले स्कूल में धूमधाम से मनायी गयी. बीजद के युवा नेता चंदन तोरई और मुखी समाज के सदस्यों ने नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. मौके पर ऋतिक मुखी, मंटू मुखी, समीर मुखी, कानू मुखी, दीपक मुखी, पंकज मुखी समेत अन्य उपस्थित थे.पश्चिम ओडिशा सांस्कृतिक परिषद ने वीर सुरेंद्र साय को याद किया
बीएसएस मार्केट में पश्चिम ओडिशा सांस्कृतिक परिषद की ओर से वीर सुरेंद्र साय की जयंती उत्साह के साथ मनायी गयी. इसमें परिषद के सदस्य, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, स्थानीय छेंड पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण शामिल हुए. उन्होंने बाजार में वीर सुरेंद्र साय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा प्रतिमा बनाने वाले कलाकार छायालता पत्री के निधन पर शोक जताया. इसमें परिषद के उपाध्यक्ष सुभ्रांसु बड़पंडा, सूर्य कुमार पाढ़ी, डॉ सुबोध कुमार मेहर, वरिष्ठ सदस्य कृष्ण चंद्र त्रिपाठी, शंकर प्रसाद त्रिपाठी, चंद्रकांति नायक, गजेंद्र मेहर, कांति प्रसन्न मिश्रा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है