मुफस्सिल थाना की पुलिस ने सीसीएल के इलाके में लगातार चोरी करने के एक आरोपी को पकड़ा है. आरोपी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोपा गांव निवासी बालचंद दास का 23 वर्षीय पुत्र उमेश दास है.
बताया गया कि आरोपी के बीते साल 29 दिसंबर की रात को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कबरीबाद वर्क शॉप से मोटर, स्टैपलाइज़र समेत काफी मात्र में लोहा चोरी करके फरार हो गया था. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की कुछ युवक काफी सारा लोहे व तांबे का सामान बेचने जा रहा है. इसके बाद मुफस्सिल पुलिस ने कोपा माइन्स के जंगल में छापेमारी की. यहां पर करीब 4-5 युवकों के होने की जानकारी पुलिस को हुई. पुलिस के आने का आभास होने पर सभी लोग भागने लगे. लेकिन पुलिस की टीम ने एक को पकड़ लिया. पकड़े गए युवक ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है