26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो साल से सोलर जलमीनार खराब, ग्रामीणों को हो रही पेयजल की समस्या

लकड़ा गांव में बजरंगबली मंदिर के बगल में जन जल योजना के तहत लगाया गया था सोलर जलमीनार

महागामा प्रखंड क्षेत्र के दियाजोरी पंचायत अंतर्गत लकड़ा गांव में बजरंगबली मंदिर के बगल में लगा सोलर जलमीनार दो साल से खराब रहने के कारण ग्रामीणों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में ग्रामीण आमोद राणा, श्रवण राणा, सोनू राणा, सुनील राणा, नसीब हांसदा आदि ने बताया कि मुख्यमंत्री जन जल योजना के तहत 5000 लीटर क्षमता का सोलर जलमीनार गांव में 4 लाख 26 हजार 100 की राशि से बनाया गया था. ग्रामीणों ने कहा कि जलमीनार बनने के छह महीना के बाद से ही जलमीनार खराब रहने के कारण लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि जलमीनार का स्टॉटर मशीन खराब है, तार भी कई जगह टूट गया है. जलमीनार का टंकी भी फट गया है. लोकसभा चुनाव के पहले जलमीनार में लगा खराब मशीन को खोलकर ले जाया गया है, जिसे अभी तक नहीं लगाया गया है. ग्रामीणों ने कहा कि गांव में पेयजल समस्या के कारण लोग दूसरे जगह से पानी लाकर उपयोग करने पर विवश हैं. ग्रामीणों ने कहा कि खराब जलमीनार के बगल में बजरंगबली मंदिर है, जहां श्रद्धालुओं को मंदिर में पूजा करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सड़क किनारे से होकर गुजरने वाले राहगीरों की भी प्यास बुझाने में जलमीनार नाकाफी साबित हो रहा है. गांव की महिला पुष्पा देवी, रितु कुमारी, सरिता देवी, शांति देवी, धुरो देवी ने बताया कि जलमीनार खराब रहने के कारण घरेलू कार्यों को निपटने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. लकड़ा गांव के ग्रामीणों ने प्रशासन से अविलंब जलमीनार ठीक कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें