महागामा थाना क्षेत्र के दाढ़ी घाट मुख्य सड़क पर हादसे में 60 वर्षीय महेंद्र मिर्धा की मौत हो गयी. बताया जाता है कि मृतक हटिया से लौट रहे थे, तभी एक अज्ञात बोलेरो वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. इस घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने महागामा पथरगामा मुख्य सड़क को डेढ़ घंटे तक जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह और सीओ डॉ. खगेन महतो घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. सीओ ने हिट एंड रन मामले के तहत सरकारी प्रावधान के अनुसार परिजन को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद सड़क पर आवागमन बहाल हो सका. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मृतक महेंद्र मिर्धा एक गरीब परिवार से थे और मेहनत-मजदूरी करके अपना परिवार चलाते थे. उनके चार छोटे-छोटे बच्चे हैं.
जनवरी माह में अब तक 18 की हो चुकी है मौत
जिले में जनवरी माह में अबतक सड़क दुर्घटना में 18 लोगों की जान चली गयी है. इधर, पिछले तीन दिनों में तीन लोगों की मौत सड़क हादसे में हो गयी है. तीन दिन पहले गोड्डा-सुंदरपहाडी मार्ग पर नुनबट्टा निवासी पिंटू कुमार साह की मौत हो गयी थी. वहीं अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बुधवार की सुबह स्कूल बस के कंडक्टर ललित मोहली की तथा तीसरे दिन महेंद्र मिर्धा की मौत हो गयी है. गौरतलब है कि इस क्षेत्र में सड़क हादसे हो रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है