घोड़थंभा-गोरहंद व कोडरमा-गिरिडीह सड़क पर घटी घटना
धनवार थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी, वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घोड़थंभा-गोरहंद मुख्य सड़क पर करगाली में गुरुवार की सुबह 11 ग्यारह बजे मरकच्चो निवासी लालजीत पंडित पिता किशुन पंडित दोपहिया वाहन से बहन मंजू देवी को उसके ससुराल बैजूडीह पहुंचाने आया था. वापसी के दौरान करगाली चौक पर एक डीजे साउंड वाहन ने सामने से ठोकर मार दिया. युवक सड़क पर गिरकर तड़पने लगा. जबकि, धक्का मारने के बात चालक वाहन लेकर भाग गया. आसपास के लोगों ने घायल को टेंपो से स्थानीय निजी क्लीनिक लेकर गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल ने बताया कि शव को जब्त करते हुए पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है. परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.अनियंत्रित होकर युवक गिरा
इससे पहले कोडरमा-गिरिडीह सड़क पर घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के बल्हरा में देवरी थाना क्षेत्र के मंडरो निवासी बीरेंद्र पंडित पिता बलदेव पंडित सुबह करीब नौ बजे दोपहिया वाहन से गिर गया. वह डोरंडा की ओर तेज गति में जा रहा था. आसपास के लोग जुटे और उसे एंबुलेंस की मदद से धनवार रेफरल अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया. घायल युवक भजन गाता था. वह बल्हरा के नैकाडीह गांव में बुधवार की रात भजन कर वापस अपने घर जा रहा था. इसी दौरान दुर्घटना हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है