बोकारो जनरल अस्पताल के मोर्चरी में रखे गये हैं शव
बोकारो जिले के ऊपरघाट के जंगल में बुधवार की सुबह पुलिस से हुई थी मुठभेड़
बोकारो जिले के पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के ऊपरघाट के जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों के शव शुक्रवार को परिजनों को सौंपे जायेंगे. अंत्यपरीक्षण के बाद पुलिस ने बोकारो जनरल अस्पताल के मोर्चरी में शवों को रखवा दिया है. पीरटांड़ पुलिस ने संबंधित पंचायत के जनप्रतिनिधि तथा परिवार को इसकी जानकारी दे दी है. इधर, घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिया है. बताते चलें कि बंशी-जरवा के जंगल में मारा गया मनोज टुडू पीरटांड़ थाना क्षेत्र की बिशनपुर पंचायत के धावाटांड़ निवासी बाबूराम टुडू का मंझला पुत्र था. वहीं इनामी नक्सली रणविजय महतो की पत्नी शांति देवी खुखरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चतरो निवासी भीमलाल सोरेन उर्फ भीम सोरेन की पुत्री थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है