16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : रेलवे को 10 विकेट से हरा विधायक एकादश ने जीती पीपीपी ट्रॉफी

चक्रधरपुर अनुमंडल के विकास व शांति के लिए खेला गया पीपीपी क्रिकेट टूर्नामेंट

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर अनुमंडल के विकास व शांति के लिए खेली गयी पीपीपी (प्ले फॉर पीस एंड प्रोग्रेस) ट्रॉफी का खिताब विधायक एकादश की टीम ने जीत लिया. विधायक इलेवन ने फाइनल में रेलवे चक्रधरपुर की टीम को 10 विकेट से पराजित किया. टॉस जीतकर विधायक एकादश ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करने उतरी रेलवे एकादश की टीम ने मात्र 6 ओवर में 90 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. पहाड़ सा लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था. पर सबों को हैरत में डालते हुए इंजमामुल हक की आतिशी पारी से बिना विकेट खोये विधायक एकादश की टीम ने पांच ओवर में ही 91 रन बनाकर मैच जीत ली. इंजमाम ने 21 गेंद खेलकर 7 छक्का व 3 चौकों की मदद से 60 रन बनाये. पूरी प्रतियोगिता में हाफ सेंचुरी एकमात्र इंजमाम ने ही लगाया. विधायक एकादश के कप्तान विधायक सुखराम उरांव थे. इससे पहले सेमीफाइनल में सीआरपीएफ 60 बटालियन की टीम को रेलवे एकादश एवं किशोर गणेश संघ को विधायक एकादश ने पराजित कर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया था.

हर तबके को एकसूत्र में बांधती है प्रतियोगिता : जोबा

मुख्य अतिथि सांसद जोबा माझी ने कहा कि अमन और उन्नति के लिए खेली गयी यह प्रतियोगिता हर तबके को आपस में जोड़कर रखती है. हमारी टीम भी इसमें शामिल हुई थी. दुर्भाग्यवश एक गेंद ने हमारी टीम को हार दिला दिया. 2026 की प्रतियोगिता में हमारी टीम भी फाइनल तक पहुंचने का प्रयास करेगी. विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि प्रतियोगिता को और बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे. यह ऐसी प्रतियोगिता है, जो पूरे शहर को एकसूत्र में बांधती है. सीआरपीएफ-60 बटालियन के सहायक कमांडेंट पवन कुमार ने कहा कि भारत अनेकता में एकता का देश है. पीपीपी ट्रॉफी भी इसे प्रदर्शित करता है. हम चाहेंगे कि यह प्रतियोगिता भविष्य में भी जारी रहे.

इन्हें मिला पुरस्कार

सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज : रेलवे एकादश के धीरज कुमार

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज : रेलवे एकादश के एसवी रावमैन ऑफ द फाइनल : विधायक एकादश के इंजमामुल हक

बेस्ट फील्डर : विधायक एकादश के मंजर आलममैन ऑफ द टूर्नामेंट : विधायक एकादश के इंजमामुल हक

हर मैच के मैन ऑफ द मैच के विजेतारेलवे एकादश से सीआर दास, धीरज कुमारअंजुमन इस्लामिया से सरफराज आलम

मॉर्निंग वॉकर से जीतेंद्र मीणासीआरपीएफ से सीमांचल सेठी, भुकन सिंह रावत

वार्ड पार्षद से सोमनाथ रजककिशोर गणेश संघ से राहुल, सिंटु अग्रवाल

मीडिया एकादश से मजहर शम्सीविधायक एकादश से अमित, भावेश शर्मा, इंजमामुल हक

अंपायर, स्कोरर व कमंटेटर : चेतन, दीपक, सुमित, संजय लाल, विवेक चौरसिया, उपेंद्र चौरसिया, तेजनाथ लकड़ा, ऋतिक व ललित सिंह.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें