चाईबासा.तांतनगर ओपी के चिटीमिटी पुलिया के पास सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गयी, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान तांतनगर ओपी के पेंतरगाड़ियां निवासी राजा मोदी (25) के रूप में की गयी है. घटना गुरुवार दोपहर तीन बजे की है. घायलों में शंकर हेंब्रम (23) और सचिव मोदी (22) शामिल हैं. तीनों तांतनगर ओपी के पेंतरगाड़ियां गांव के रहने वाले हैं. मृतक के सिर में गंभीर चोट लगी थी. वहीं घायल शंकर हेंब्रम का दाहिना पैर टूट गया है. सचिन मोदी के चेहरे पर चोट लगी है.
आधार कार्ड अपडेट कराकर लौट रहे थे तीनों
घायल शंकर हेंब्रम ने बताया कि दोस्त सचिन मोदी का आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए तीनों एक ही बाइक से तांतनगर प्रखंड कार्यालय गये थे. वहां से लौटने के दौरान चिटीमिटी पुलिया के पास बाइक अनियंत्रित हो गयी. इसमें हमलोग तीनों बाइक से गिर गये. बाइक राजा मोदी चला रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है