19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का कहर, दक्षिण और पूर्वी राज्यों में बारिश का अलर्ट

Weather Forecast: भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में ठंड, कोहरा और बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. दो दिनों की तेज धूप के बाद शुक्रवार की सुबह घना कोहरा और ठंड लौट आई. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले एक हफ्ते तक क्षेत्र में कोहरा और न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी रहेगी. 23 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 25 जनवरी तक गिरकर 9 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं, 26-28 जनवरी के बीच घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी, जिससे अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक आ सकता है. डॉक्टरों ने ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त गर्म कपड़े पहनने और सतर्क रहने की सलाह दी है.

उत्तर प्रदेश में यातायात पर कोहरे का प्रभाव

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से लेकर सोनभद्र तक घने कोहरे की वजह से आम जनजीवन प्रभावित है. मौसम विभाग ने यहां येलो और ऑरेंज अलर्ट (Yellow and Orange Alert) जारी किया है. कोहरे के कारण सड़क और रेल यातायात बाधित हो रहा है. कई ट्रेनों के संचालन में देरी हो रही है. इसी बीच, राजस्थान के बारां, करौली और धौलपुर जिलों में भी घने कोहरे का असर देखा गया है.

बिहार में कोहरे का अलर्ट

बिहार के 11 जिलों में कोहरे का प्रकोप जारी है. बक्सर, भोजपुर, रोहतास और गया सहित अन्य जिलों में सुबह के समय विजिबिलिटी बहुत कम हो रही है, जिससे यातायात पर असर पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें: संविधान के खिलाफ ट्रंप का आदेश, कोर्ट ने बर्थराइट सिटिजनशिप पर लगाई रोक

झारखंड में तापमान में गिरावट की संभावना

झारखंड में ठंड में और बढ़ोतरी होने की संभावना है. राज्य के गुमला जिले में सबसे कम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राजधानी रांची में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से थोड़ा ज्यादा है. 24 जनवरी तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन 25 जनवरी से तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट हो सकती है. झारखंड के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है.

हरियाणा और पंजाब में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट

हरियाणा के 15 जिलों में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है. महेंद्रगढ़, कुरुक्षेत्र और गुरुग्राम समेत कई जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी. इसी तरह पंजाब में भी बारिश और कोहरे का प्रभाव जारी रहेगा, जिससे ठंड और बढ़ेगी.

इसे भी पढ़ें: सिद्धारमैया के बयान से बढ़ी अटकलें, क्या कर्नाटक को मिलेगा नया मुख्यमंत्री?

दक्षिण भारत में बदला मौसम

तमिलनाडु और केरल में भी मौसम ने करवट ली है. तूतुकुड़ी, तेन्कासी और कन्याकुमारी जिलों में भारी बारिश और तेज आंधी का अलर्ट जारी किया गया है. कोमोरिन क्षेत्र और मन्नार की खाड़ी में तेज हवाएं चलने की संभावना है. अगले दो दिनों तक यहां 35-45 किमी/घंटा की गति से हवाएं चल सकती हैं.

जम्मू-कश्मीर में हिमपात और बर्फबारी की संभावना

जम्मू-कश्मीर के घाटी क्षेत्रों में हिमपात का दौर जारी है. श्रीनगर(Srinagar), गुलमर्ग (Gulmarg) और पहलगाम में तापमान माइनस में बना हुआ है. जम्मू में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि कटरा और बटोत में 2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने 24-28 जनवरी तक शुष्क मौसम रहने की संभावना जताई है. हालांकि, 29-31 जनवरी के बीच हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम की विविधताएं देखने को मिल रही हैं. कहीं ठंड और कोहरे ने जीवन को धीमा कर दिया है, तो कहीं बारिश और तेज हवाओं से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. ऐसे में सभी को मौसम के बदलाव के अनुरूप सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

इसे भी पढ़ें: वायरल स्टार मोनालिसा ने छोड़ा महाकुंभ, जानें कारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें