26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजार की मामूली बढ़त के साथ शुरुआत, सेंसेक्स 33 अंक चढ़कर खुला

Stock Market: 24 जनवरी 2025 को शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला. सेंसेक्स 33 अंक बढ़कर 76,553.52 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 7.80 अंक की बढ़त के साथ 23,213.15 पर खुला. पावरग्रिड में 1.95% की तेजी, जबकि जोमैटो और डॉ रेड्डीज में गिरावट देखी गई. एशियाई बाजारों से सकारात्मक संकेत दिखाई दिए.

Stock Market: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार 24 जनवरी 2025 को घरेलू शेयर बाजार ने मामूली बढ़त के साथ शुरुआत की. कामकाज शुरू होने के साथ बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 33.14 अंक या फिर 0.04% उछलकर 76,553.52 अंक पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 7.80 अंक या 0.03% बढ़कर 23,213.15 अंक पर अपने कारोबार की शुरुआत की.

पावरग्रिड की तेज शुरुआत

शेयर बाजार का कारोबार शुरू होने के साथ ही 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स के 14 शेयरों में बढ़त और 16 शेयरों में गिरावट देखी गई. वहीं, 50 शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी के 25 शेयर हरे निशान और 25 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखाई दिए. इन दोनों प्रमुख सूचकांकों में पावरग्रिड के शेयर ने तेजी के साथ अपने कारोबार की शुरुआत की. कारोबार की शुरुआत में बीएसई सेंसेक्स पर इसका शेयर 1.04% उछलकर 297.35 रुपये और एनएसई निफ्टी में 1.95% की बढ़त के साथ 300.10 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड करता दिखा. हालांकि, बीएसई में जोमैटो और एनएसई में डॉ रेड्डी के शेयर टूट गए.

इसे भी पढ़ें: Budget 2025: बजट से बढ़ेगी ग्रामीणों की आमदनी, सरकार कर सकती है ये उपाय

एशिया के दूसरे बाजारों में बढ़त का रुख

एशिया के दूसरे बाजारों की बात की जाए, तो इनमें बढ़त का रुख दिखाई दे रहा है. जापान का निक्केई, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कंपोजिट तेजी के साथ खुला. गुरुवार को अमेरिकी और यूरोपीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.07% उछलकर 78.23 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था.

इसे भी पढ़ें: रघुराम राजन की चेतावनी, रुपये की गिरावट में आरबीआई ने किया हस्तक्षेप तो होगा बड़ा नुकसान

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें