Bokaro News| महुआटांड़/ललपनिया (बोकारो), रामदुलार पंडा/ नागेश्वर : बोकारो जिले में सरदार हाथी की कुआं में गिरने से मौत हो गई. घटना गोमिया प्रखंड के महुआटांड़ थाना क्षेत्र के ग्राम गोपो (धवैया) में हुई है. गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात अंधेरे में कुआं में जा गिरा. कुआं के संकरा होने के कारण वह उसमें फंस गया और उसकी मौत हो गई. हाथियों के झुंड का सरदार हाथी मुंह के बल कुआं में गिर गया था. शुक्रवार सुबह जैसे ही ग्रामीणों को पता चला, कुआं के पास भारी भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग दोनों को सूचना दी.
40 हाथियों के झुंड का सरदार था हाथी
सूचना मिलते ही महुआटांड़ थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद यादव जवानों के साथ वहां पहुंचे. वनकर्मी भी पहुंच गए हैं. हाथी के शव को बाहर निकालने के लिए क्रेन मंगवाया गया है. वनकर्मी विजय कुमार गुप्ता के मुताबिक, मृत हाथी अपने 40 हाथियों के झुंड का सरदार था. वह झुंड से पहले गांव में खाने की तलाश करने पहुंचा था.
अंधेरे की वजह से सूखे और संकरे कुआं में गिरा हाथी
अंधेरा होने की वजह से वह कुआं को देख नहीं पाया और उसमें मुंह के बल गिर गया. कुआं सूखा था और संकरा भी. इसलिए हाथी उसमें फंस गया और खुद को बाहर नहीं निकाल पाया. उसकी मौत हो गई. घटनास्थल गांव के बीचोबीच है और रतिलाल महतो के घर के ठीक पीछे उनके कुएं में यह घटना हुई है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रतिलाल की सब्जी की फसलों को हाथी ने रौंद डाला
घटना के पहले रतिलाल महतो की बारी में लगी सब्जी के कई प्रकार की फसलों को हाथी ने कुचल दिया, जिससे उनको अच्छा-खासा आर्थिक नुकसान हुआ है. गांव में एक हाथी की मौत के बाद मुखिया तेजलाल महतो भी मौके पर पहुंच गए हैं.