Muzaffarpur News: जिले के सिकंदरपुर मोड़ स्थित एटीएम में रुपये निकालने गये व्यवसायी सूरज कुमार का डेबिट कार्ड एटीएम मशीन के अंदर ही फंस गया. काफी कोशिश करने पर भी कार्ड नहीं निकल सका. फिर पीछे से आये युवक ने टोल फ्री नंबर पर बात करने की बात कही. व्यवसायी कुछ समझ नहीं सका. वह एटीएम से बाहर आकर उस नंबर पर कॉल लगाने लगा. इस बीच तीन बार में उसके खाते से 50 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी. वह कुछ समझ पाता, इस बीच शातिर मौके से फरार हो गया. व्यवसायी का कार्ड एटीएम मशीन के अंदर आधा टूट गया है. मामले को लेकर पीड़ित सूरज कुमार ने नगर थाने में केस के लिए लिखित शिकायत दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार, पीड़ित सूरज जिले के सरैयागंज के रहने वाले हैं.
पैसे निकालने गया था पीड़ित
बता दें, गुरुवार सुबह साढ़े दस बजे पीड़ित सिकंदरपुर मोड़ स्थित एचडीएफसी के एटीएम से 20 हजार रुपये निकासी करने गया था. इस दौरान उसका कार्ड मशीन के अंदर ही फंस गया. उसके खाते से रुपये भी नहीं निकले. इसी बीच पीछे से एक युवक आया और बोला कि टोल फ्री नंबर लिखा हुआ है, उसपर कॉल करके शिकायत कीजिए, वह नंबर पर शिकायत करने में लग गया. इस दौरान उसकी मदद करने के बहाने एटीएम में घुसे युवक ने तीन बार में 50 हजार रुपये की निकासी कर ली.
मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
फ्रॉड को लेकर पुलिस की अपील
इसको लेकर पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि बिना गार्ड वाले एटीएम में कभी भी पैसे नहीं निकालें. एटीएम फ्रॉड गिरोह के बदमाश एटीएम मशीन के जिस स्लॉट में कार्ड लगाया जाता है, वहां फेवीक्विक डाल देता है. जैसे ही आप कार्ड लगायेंगे. आपका कार्ड मशीन के अंदर ही फंस जायेगा. इस दौरान एटीएम फ्रॉड गिरोह के बदमाश मदद करने के बहाने कार्ड बदल लेंगे या फिर चकमा देकर खाते से रुपये उड़ा लेंगे.