16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weekly Current Affairs 2025 : पढ़ें 16 से 22 जनवरी तक का साप्ताहिक करेंट अफेयर्स

सिविल सेवा परीक्षा हो या बैंकिंग परीक्षाएं, करेंट अफेयर्स पर गहरी पकड़ इन परीक्षाओं में सफलता के लिए बेहद जरूरी है. पढ़ें 16 से 22 जनवरी तक का साप्ताहिक करेंट अफेयर्स और परीक्षा की करें मजबूत तैयारी...

Weekly Current Affairs 2025 : यूपीएससी, बीपीएसी, एसएससी सीजीएल समेत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स पर केंद्रित प्रश्न पूछे जाते हैं. आप अगर परीक्षा में शामिल इस अनुभाग को पर्याप्त समय देते हैं, तो यह आपके अंक को काफी हद तक बढ़ा सकता है.

खो खो विश्व कप में भारत की महिला व पुरुष टीम बनीं चैंपियन

भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने नयी दिल्ली में आयोजित खो खो विश्व कप 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. महिला और पुरुष दोनों ही टीमों ने फाइनल में नेपाल को हराकर यह खिताब जीता. यह दोनों मुकाबले बीते 19 जनवरी को नयी दिल्ली में खेले गये थे. पुरुषों के फाइनल में भारतीय टीम ने नेपाल को 54-36 से हराया, वहीं महिलाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नेपाल की टीम को 78-40 के बड़े अंतर से मात दी. यह खो-खो वर्ल्ड कप का पहला संस्करण था, जिसे भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) का समर्थन प्राप्त था. इसमें 20 पुरुष और 19 महिला टीमों ने हिस्सा लिया. भारतीय महिला टीम पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रही. ग्रुप ए के अपने तीनों मैच जीतने के बाद टीम ने क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश और सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया.

राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रभाग ने एंटिटी लॉकर किया विकसित

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रभाग ने एंटिटी लॉकर विकसित किया है. एंटिटी लॉकर एक सुरक्षित क्लाउड आधारित समाधान है, जो व्यवसाय या फिर संगठन के लिए तमाम दस्तावेजों के भंडारण साझाकरण और सत्यापन को सरल बनाता है. डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के एक भाग के रूप में एंटिटी लॉकर प्रशासनिक अड़चने कम करने उत्पादकता बढ़ाने और व्यवसायों के लिए नये अवसर खोलने के हिसाब से डिजाइन की गयी एक रणनीतिक पहल है. यह साझेदारों और हितधारकों के साथ दस्तावेज शेयरिंग और पहुंच को सरल बनाता है.

श्रीहरिकोटा में तीसरे लॉन्च पैड की स्थापना को मिली मंजूरी

कैबिनेट ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में इसरो के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में 3,985 करोड़ रुपये की लागत से तीसरे लॉन्च पैड की स्थापना को मंजूरी दे दी है. तीसरे लॉन्च पैड परियोजना में इसरो के अगली पीढ़ी के लॉन्च वाहनों के लिए श्रीहरिकोटा, आंध्र प्रदेश में लॉन्च अवसंरचना की स्थापना और श्रीहरिकोटा में दूसरे लॉन्च पैड के लिए स्टैंडबाय लॉन्च पैड के रूप में सहायता प्रदान करना शामिल है. इससे भविष्य में भारतीय मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशनों के लिए लॉन्च क्षमता में भी वृद्धि होगी. तीसरे लॉन्च पैड यानि टीएलपी को 48 महीने या 4 साल की अवधि के भीतर स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है. अभी भारतीय अंतरिक्ष परिवहन प्रणाली पूरी तरह से दो लॉन्च पैड पर निर्भर है- पहला लॉन्च पैड (एफएलपी) और दूसरा लॉन्च पैड (एसएलपी). एफएलपी को 30 साल पहले पीएसएलवी के लिए साकार किया गया था और यह पीएसएलवी और एसएसएलवी के लिए लॉन्च सहायता प्रदान करता है. वहीं एसएलपी मुख्य रूप से जीएसएलवी और एलवीएम 3 के लिए स्थापित किया गया था और यह पीएसएलवी के लिए स्टैंडबाय के रूप में भी काम करता है. एसएलपी लगभग 20 वर्षों से चालू है और इसने चंद्रयान-3 मिशन सहित राष्ट्रीय मिशनों के साथ-साथ पीएसएलवी/एलवीएम 3 के कुछ वाणिज्यिक मिशनों को सक्षम करने की दिशा में लॉन्च क्षमता को बढ़ाया है.

अंतरिक्ष डॉकिंग हासिल करने वाला चौथा देश बना भारत

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 16 जनवरी को इतिहास रचते हुए दो उपग्रहों को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में स्थापित कर दिया. इसके साथ ही दुनिया में अमेरिका, रूस, चीन के बाद भारत स्पैडेक्स डॉकिंग की उपलब्धि हासिल करने वाला चौथा देश बन गया. डॉकिंग वह प्रक्रिया है, जिसकी मदद से दो अंतरिक्ष ऑब्जेक्ट एक साथ आते और जुड़ते हैं. यह विभिन्न तरीकों का उपयोग करके किया जा सकता है. अंतरिक्ष में ‘डॉकिंग’ प्रौद्योगिकी की तब जरूरत होती है, जब साझा मिशन उद्देश्यों को हासिल करने के लिए कई रॉकेट प्रक्षेपित करने की जरूरत होती है. वांछित कक्षा में प्रक्षेपित होने के बाद दोनों अंतरिक्ष यान 24 घंटे में करीब 20 किलोमीटर दूर हो जायेंगे. इसके बाद वैज्ञानिक डॉकिंग प्रक्रिया शुरू करेंगे.

केंद्रीय तंबाकू अनुसंधान संस्थान का नाम बदला

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ने 19 जनवरी से केंद्रीय तंबाकू अनुसंधान संस्थान (सीटीआरआई-राजमुंदरी) का नाम बदलकर राष्ट्रीय वाणिज्यिक कृषि अनुसंधान संस्थान (एनआईआरसीए) कर दिया है.आईसीएआर ने इस संस्थान की भूमिका को फिर से परिभाषित करने के लिए 2020 में एक बहु-विषयक विशेषज्ञ समिति का गठन किया था. इसका उद्देश्य हल्दी, मिर्च, अश्वगंधा और अरंडी जैसी उच्च मूल्य वाली फसलों में अनुसंधान और विकास को आगे ब‍ढ़ाना है.

उर्बशी सिन्हा को गेट्स-कैम्ब्रिज इम्पैक्ट पुरस्कार-2025

भारत के रमन अनुसंधान संस्थान (आरआरआई) की संकाय सदस्य प्रोफेसर उर्बशी सिन्हा को बिल एवं मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा गेट्स-कैम्ब्रिज इम्पैक्ट पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है. प्रोफेसर सिन्हा को क्वांटम कंप्यूटिंग के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान और वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने के लिए विज्ञान का उपयोग करने के लिए उनकी समर्पण के लिए मान्यता दी गयी है. उन्होंने राष्ट्रीय क्वांटम मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी हैं, जो क्वांटम प्रौद्योगिकी अनुसंधान और विकास में भारत की स्थिति को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से एक पहल है.

डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार ली अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ

डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में दूसरी बार शपथ ली. ऐसा करने वाले वह दूसरे अमेरिकी राष्ट्रपति हैं. ट्रंप से पहले यह करिश्मा ग्रोवर क्लीवलैंड के नाम था, जो पहली बार साल 1885 में अमेरिका के राष्ट्रपति बने और 1889 में चुनाव हारने के बाद 1893 में उन्होंने दोबारा वापसी की थी.मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलायी.ट्रंप से पहले जेडी वेंस ने अमेरिका के 50वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह वाशिंगटन डीसी के कैपिटल रोटुंडा में हुआ. वेंस अमेरिका के तीसरे सबसे युवा उपराष्ट्रपति बने हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनते ही एग्जीक्यूटिव ऑर्डर यानी कार्यकारी आदेश के जरिये करीब 200 आदेशों पर हस्ताक्षर किये. कार्यकारी आदेश कांग्रेस या हाउस ऑफ रेप्रेंटेटिव के अनुमोदन के बिना जारी किये जा सकते हैं. यह राष्ट्रपति की ओर से संघीय सरकार को जारी किया गया एक लिखित आदेश है, जिसके लिए कांग्रेस की मंजूरी की जरूरत नहीं होती है.

पेरिस जलवायु समझौते से बाहर हुआ अमेरिका

अमेरिका राष्ट्रपति के लिए शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कई महत्वपूर्ण फैसलों पर हस्ताक्षर किये.इनमें पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका के बाहर होने का भी फैसला शामिल है. समझौते से बाहर निकलने के लिए एक औपचारिक नोटिस देने के बाद इसे लागू करने में एक वर्ष लगेगा. डोनाल्ड ट्रंप ने पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका के बाहर निकलने के अपने फैसले का बचाव करते हुए चीन को जिम्मेदार ठहराया. इससे पहले उन्होंने पहले कार्यकाल 2017 में इसके लिए भारत को दोष दिया था.

नाइजीरिया बना ब्रिक्स का भागीदार देश

नाइजीरिया को ब्रिक्स समूह के भागीदार देश के रूप में शामिल किया गया है. ब्रिक्स की अध्यक्षता कर रहे ब्राजील ने यह जानकारी साझा की है. नाइजीरिया ब्रिक्स का नौवां भागीदार देश बना है. इससे पहले बेलारूस, बोलीविया, क्यूबा, कजाकिस्तान, मलेशिया, थाईलैंड, युगांडा और उज्बेकिस्तान भी इस समूह के साझेदार देश बने हैं. ब्रिक्स समूह की स्थापना साल 2009 में ब्राजील, रूस, भारत और चीन ने की थी. 2010 में इसमें दक्षिण अफ्रीका को भी शामिल किया गया. यह औद्योगिक रूप से उन्नत देशों के समूह जी-7 के मुकाबले के रूप में बना था. पिछले साल ब्रिक्स समूह ने ईरान, मिस्र, इथियोपिया और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को अपने साथ जोड़ा, जबकि सऊदी अरब को भी इसमें शामिल होने का निमंत्रण दिया गया. तुर्की, अजरबैजान, मलेशिया ने भी ब्रिक्स का सदस्य बनने के लिए आधिकारिक रूप से आवेदन किया है.

बीसीसीआई ने जारी की महिला प्रीमियर लीग 2025 की समय सारणी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई) ने महिला प्रीमियर लीग 2025 की समय सारणी जारी कर दी है. महिला प्रीमियर लीग का तीसरा संस्करण 14 फरवरी को बड़ौदा के बीसीए स्टेडियम में पिछली बार के चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जाएंट्स के बीच मुकाबले के साथ शुरू होगा. इस बार, बड़ौदा, बेंगलुरु, लखनऊ और मुंबई टी-20 टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे. टूर्नामेंट का अंतिम चरण मुंबई के क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में खेला जायेगा, जहां प्ले-ऑफ मैच खेले जाने हैं. फाइनल मैच 15 मार्च को मुंबई में खेला जायेगा.

इसे भी पढ़ें : World Hindi Day 2025 : स्टूडेंट लाइफ में जरूर पढ़ें हिंदी की ये किताबें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें