16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने मारी प्रधानमंत्री मोदी की नकल, चीन को दिया सख्त संदेश

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में ‘मेक इन यूएस’ अभियान का ऐलान करते हुए कंपनियों को अमेरिका में निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया. जानें कैसे उन्होंने पीएम मोदी के 'मेक इन इंडिया' से प्रेरणा ली और चीन को सख्त संदेश दिया.

Donald Trump: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ की नकल करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘मेक इन यूएस’ का नारा दिया है, लेकिन उन्होंने दुनिया को धमकी भी दे दी. उन्होंने कहा है, “अगर आप अमेरिका में निर्माण नहीं करते हैं, तो आपको भारी-भरकम टैरिफ देना होगा.” डोनाल्ड ट्रंप ने डोनाल्ड ट्रंप ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) में अपने नए ‘मेक इन यूएस’ अभियान की शुरुआत की है और कंपनियों को अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग के लिए प्रोत्साहित किया. ऐसा माना जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप का यह कदम न केवल अमेरिकी उद्योग को बढ़ावा देगा, बल्कि वैश्विक व्यापार पर अमेरिका की पकड़ को भी मजबूत करेगा.

मेक इन इंडिया की तर्ज पर मेक इन यूएस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितंबर 2014 को मेक इन इंडिया अभियान की शुरुआत की थी. इस अभियान का उद्देश्य भारत को एक वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग हब बनाना और निवेश को प्रोत्साहित करना था. इसमें विदेशी और घरेलू कंपनियों को भारत में निर्माण इकाइयां स्थापित करने के लिए प्रेरित किया गया. इस अभियान के तहत 25 प्राथमिक क्षेत्रों की पहचान की गई, जिनमें ऑटोमोबाइल, टेक्सटाइल, रक्षा, फार्मा, और इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं. प्रधानमंत्री मोदी की राह पर चलते हुए ट्रंप ने ‘मेक इन यूएस’ का नारा दिया है. उन्होंने अमेरिकी कंपनियों को कम कॉरपोरेट टैक्स और सरल व्यापार नियमों का भरोसा दिया.

डोनाल्ड ट्रंप ने कॉरपोरेट टैक्स में कटौती का किया वादा

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में उत्पाद बनाने वाली कंपनियों के लिए कॉरपोरेट टैक्स को 21% से घटाकर 15% करने का वादा किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नई सरकारी नीतियों के तहत 10 पुरानी नीतियों को समाप्त किया जाएगा. यह कदम व्यवसायों को सरल और लाभदायक बनाएगा.

डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को दिया सख्त संदेश

ट्रंप का यह बयान सिर्फ अमेरिकी कंपनियों के लिए ही नहीं, बल्कि चीन के लिए भी एक सख्त संदेश है. उन्होंने कहा कि यदि चीन अमेरिकी शर्तों को स्वीकार नहीं करता, तो टैरिफ जैसे मजबूत हथियार का इस्तेमाल किया जाएगा. यह चीन के साथ व्यापार वार्ता को नई दिशा देने का संकेत है.

डोनाल्ड ट्रंप का तेल और गैस पर जोर

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में अमेरिकी तेल और गैस उत्पादन को बढ़ावा देने की बात कही. उन्होंने सऊदी अरब और ओपेक देशों से तेल की कीमतों में कमी लाने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि अमेरिका अपने विशाल तेल और गैस भंडार का पूरा उपयोग करेगा.

लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर जोर

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और अमेरिकी लोकतंत्र की रक्षा पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि अमेरिका में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को मजबूती से लागू किया गया है.

इसे भी पढ़ें: Donald Trump के ऐलान से चीन-पाक में हड़कंप, भारत ने दिया जोरदार जवाब

अमेरिकी रोजगार और वैश्विक व्यापार का केंद्र बनने की योजना

‘मेक इन यूएस’ अभियान के तहत डोनाल्ड ट्रंप का उद्देश्य अमेरिका को वैश्विक व्यापार का केंद्र बनाना और घरेलू रोजगार को बढ़ावा देना है. यह योजना अमेरिकी नागरिकों की आय बढ़ाने और व्यवसायों को सशक्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

इसे भी पढ़ें: लाल अटैची को हटाकर बही-खाते में क्यों पेश किया जाता है बजट, जानें इतिहास

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें