15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samsung Galaxy S25 की रेंज में आते हैं ये टॉप 5 अल्टरनेटिव्स, चेक करें फीचर्स और कीमत

Samsung Galaxy S25 Alternatives: सैमसंग के लेटेस्ट हैंडसेट्स के ढेरों विकल्प स्मार्टफोन बाजार में मौजूद हैं और ये आपकी जरूरतों के अनुसार ज्यादा उपयुक्त हो सकते हैं.

Samsung Galaxy S25 Alternatives: सैमसंग ने अपने नये गैलेक्सी S25 मॉडल को उन्नत तकनीक और बेहतर प्रदर्शन सुविधाओं के साथ लॉन्च कर दिया है. गैलेक्सी S25 का बेस मॉडल ₹80,999 की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. हालांकि, वर्तमान में स्मार्टफोन बाजार में ढेरों विकल्प मौजूद हैं, और आपकी जरूरतों के अनुसार अन्य विकल्प अधिक उपयुक्त हो सकते हैं. हर साल कई स्मार्टफोन कंपनियां ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए आकर्षक मॉडल्स पेश करती हैं.

इन बेहतरीन विकल्पों की लिस्ट में Vivo X200 भी है, जो शानदार कैमरा क्वाॅलिटी प्रदान करता है. वहीं, Google Pixel 9 अपनी शुद्ध एंड्रॉयड उपयोगिता के लिए जाना जाता है और OnePlus 13 डिजाइन और प्रदर्शन का बेहतरीन संयोजन पेश करता है. ये स्मार्टफोन विकल्प Galaxy S25 को चुनौती देने के साथ-साथ अलग-अलग मूल्य वर्ग में बेहतर सुविधाएं और लाभ प्रदान करते हैं. आइए देखते हैं और कौन-कौन से फोन बेहतर विकल्प हो सकते हैं. साथ ही, उनके यूनीक फीचर्स पर भी नजर डालते हैं.

iPhone 16

iPhone 16 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जो 460 पीपीआई रेजॉल्यूशन के साथ आता है. इसे आप अमेजन पर ₹74,900 की कीमत में खरीद सकते हैं. इस डिवाइस में A18 चिपसेट दिया गया है, जो शानदार परफॉर्मेंस और बेहतरीन इमेज व वीडियो क्वाॅलिटी सुनिश्चित करता है. कैमरे की बात करें तो इसमें 48MP का फ्यूजन कैमरा है, जो सेंसर-शिफ्ट ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन तकनीक का इस्तेमाल करता है. इसके अलावा, 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12MP का टेलीफोटो कैमरा भी दिया गया है. iPhone 16 में पहले से बेहतर बैटरी परफॉर्मेंस के साथ IP68 वाटरप्रूफ प्रोटेक्शन भी शामिल है. इसके अलावा, इसमें MagSafe वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है, जो डिवाइस को सिर्फ 30 मिनट में 50% तक चार्ज करने में सक्षम बनाती है.

Google Pixel 9

गूगल पिक्सल 9 में 6.3 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले है, जिसका रेजॉल्यूशन 2424 × 1080 पिक्सल है. इस फोन की स्क्रीन 9:9 का आस्पेक्ट रेशियो देती है और 60 से 120 हर्ट्ज तक का रिफ्रेश रेट एडजस्ट करती है. इसे चौथी पीढ़ी के गूगल टेंसर चिपसेट से पावर दी गई है, जिसमें 12 जीबी LPDDR5X रैम और 128 जीबी या 256 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज विकल्प शामिल हैं. डिवाइस में 4700mAh की बैटरी है, साथ ही 50 MP का मुख्य कैमरा और 48 MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है. सेल्फी के लिए 10.5 MP का फ्रंट कैमरा है, जो कई फ्रेम रेट्स पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. Flipkart पर इस फोन की मौजूदा कीमत ₹74,999 है.

OnePlus 13

वनप्लस 13 की कीमत Amazon पर ₹69,998 है और यह एक स्टाइलिश डिजाइन के साथ आता है, जिसमें फ्लैट कंटूर और शार्प एज हैं. इसका पतला प्रोफाइल मजबूत क्रिस्टल शील्ड अल्ट्रा सेरेमिक ग्लास से संरक्षित है. यह डिवाइस 6.82-इंच का QHD+ डिस्प्ले प्रदान करता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और डॉल्बी विजन टेक्नोलॉजी शामिल है. फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रॉसेसर दिया गया है, जो हूबहू आपको सैमसंग गैलेक्सी S25 में देखने को मिलता है. इसकी 6000mAh की बैटरी पिछले मॉडल्स की तुलना में अधिक उपयोग समय देती है. यह डिवाइस चार साल तक एंड्रॉयड अपडेट और पांच साल तक सिक्योरिटी पैच का समर्थन सुनिश्चित करता है. कैमरा की बात करें, तो OnePlus 13 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50MP का सोनी LYT-808 प्राइमरी सेंसर, 50MP टेलीफोटो लेंस और 50MP का ही अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिला है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Vivo X200

वीवो X200 अपने आकर्षक डिजाइन और सटीक माप (160.27 x 74.81 x 7.99 मिमी) के साथ आता है, जिसका वजन 197 ग्राम है. Vivo X200 में 6.67-inch का OLED का डिस्प्ले मिलता है. इस स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 9400 ऑक्टा-कोर प्रॉसेसर द्वारा पावर दिया गया है, जबकि 5800mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसके रियर पर तीन शक्तिशाली 50MP कैमरे (f/1.57, f/2.57, f/2.0) और फ्रंट में 32MP का f/2.0 कैमरा शानदार फोटोग्राफी के लिए उपलब्ध है. भारत में इसकी कीमत ₹65,999 है.

Oppo Find X8

Oppo Find X8 की कीमत Flipkart पर ₹69,999 है. यह स्मार्टफोन 6.59-इंच का ProXDR LTPO डिस्प्ले देता है, जिसका रेजॉल्यूशन 1256×2760 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है, जो आपको बेहद स्मूथ व्यूइंग एक्सपीरिएंस प्रदान करता है. इसके 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा शानदार फोटो खींचने में सक्षम हैं. फोन में 5630mAh की बैटरी है, जो 80W Super VOOC चार्जिंग से तेजी से चार्ज होती है. यह डिवाइस 5G और अन्य नेटवर्क्स को सपोर्ट करता है. Oppo Find X8 Android v15 पर आधारित ColorOS पर चलता है और IP68 रेटिंग के साथ वाटर रेसिस्टेंट भी है, जो इसे एक प्रीमियम परफॉर्मेंस फोन बनाता है.

Samsung Galaxy S25 Series हो गई लॉन्च, आये 3 पावर-पैक्ड स्मार्टफोन, जानिए कौन से फीचर खास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें