13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sky Force Twitter Review: स्काई फोर्स देखने के बाद नेटिजन्स का पहला रिएक्शन आया सामने, टिकट लेने से पहले पढ़ें रिव्यू

Sky Force Twitter Review: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और वीर पहरिया स्टारर फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को नेटिजन्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. अगर आप भी एक्शन ड्रामा को देखने का प्लान कर रहे हैं, तो रिव्यू जरूर पढ़ लें.

Sky Force Twitter Review: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और वीर पहरिया की एरियल एक्शन एंटरटेनर स्काई फोर्स आखिरकार 24 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सबसे घातक हवाई हमलों की सच्ची घटनाओं की एक मनोरंजक कहानी है. इसमें सारा अली खान, निम्रत कौर, बोगुमिला बुबियाक और इरिना स्वेकोवा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. अगर आप फिल्म देखने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो सबसे पहले रिव्यू पढ़ लें.

नेटिजन्स ने स्काई फोर्स का किया रिव्यू

स्काई फोर्स का रिव्यू करते हुए एक यूजर ने एक्स पर लिखा, ”#स्काईफोर्स… यह एक सच्ची कहानी पर आधारित है, इसमें भावनात्मक और कुछ अच्छे क्षण हैं. #अक्षय कुमार ने शो चुरा लिया #वीरपहारिया की आशाजनक शुरुआत.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”अभी-अभी स्काईफोर्स देखना खत्म किया है, प्रत्येक सिने प्रेमी को जरूर देखनी चाहिए. गणतंत्र दिवस की छुट्टियों के लिए बेस्ट है. एक्शन और इमोशन से भरपूर यह फिल्म आपको शुरू से अंत तक एक रोलरकोस्टर की सवारी कराती है. अक्षय कुमार वास्तव में एक और राष्ट्रीय पुरस्कार के हकदार हैं.”

स्काई फोर्स को दर्शकों ने बताया ब्लॉकबस्टर

एक अन्य यूजर ने लिखा, ”#स्काईफोर्स रिव्यू- वीरता को एक भावभीनी श्रद्धांजलि… अक्षय कुमार का कट्टर देशभक्तिपूर्ण एक्टिंग जबरदस्त है. सच्ची घटनाओं से प्रेरित बहादुरी की एक मनोरंजक कहानी #अभिषेक और #संदीपकेवलानी की ओर से बहुत अच्छी तरह से लिखी गई कहानी है.” एक फैंने ने लिखा, ”अक्षय कुमार, वीर पहारिया, सारा अली खान की फिल्म शानदार है. अंत में दर्शक जरूर भावुक हो जाएंगे. #मैडॉकफिल्म्स”. एक दूसरे फैन ने लिखा, ”बहुत मजा आया एक नंबर फिल्म, अक्षय कुमार देशभक्ति के बाप हैं… मस्ट वॉच.”

स्काई फोर्स के बारे में

स्काई फोर्स में अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया के अलावा सारा अली खान और निम्रत कौर भी अहम भूमिका में हैं. संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर की ओर से निर्देशित फिल्म का निर्माण दिनेश विजान, अमर कौशिक और ज्योति देशपांडे ने किया है. गणतंत्र दिवस पर जरूर दर्शक मूवी को देखने के लिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही फिल्मों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ये एक आदत बन…

यह भी पढ़ें- Sky Force Review: लड़ाकू विमान के पंखों जैसी धारदार है यह फिल्म, भावनात्मक गहराई और एक्शन का है शानदार मिश्रण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें