13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vidur Niti: आज ही अपनाएं ये 3 आदतें, होगी पैसों की बारिश, मिलेगी मनचाही सफलता

Vidur Niti: महात्मा विदुर ने ऐसी कुछ नीतियां बताये हैं, जिसे अपनाने से व्यक्ति को कार्यक्षेत्र में तो सफलता मिलती है. साथ ही कम उम्र में ही व्यक्ति धनवान भी बन सकता है.

Vidur Niti: विदुर नीति, महात्मा विदुर के उपदेशों का संकलन है. विदुर महाभारत महाकाव्य के एक महत्वपूर्ण किरदारों में से एक हैं. उन्हें शक्तिशाली योद्धा की बजाय एक महान रणनीतिकार और नीतिज्ञ के रूप में पहचाना जाता है. उनकी नीतियां जितनी महाभारत काल में प्रासंगिक थी, उतनी ही आज के समय में भी है. महात्मा विदुर की ये नीतियां जीवन के विभिन्न पहलुओं से जुड़े हुए है, जो व्यक्ति को सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है. महात्मा विदुर ने ऐसी ही कुछ नीतियां बताये हैं, जिसे अपनाने से व्यक्ति को कार्यक्षेत्र में तो सफलता मिलती है. साथ ही कम उम्र में ही व्यक्ति धनवान भी बन सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि ये नीतियां कौन सी है.

यह भी पढ़ें- Vidur Niti: भूलकर भी न लें इन लोगों से सलाह, बना बनाया काम बिगड़ जाएगा

यह भी पढ़ें- Vidur Niti: 5 आदतें जो बनाती हैं लोगों को महामूर्ख, बना लें दूरी

कुछ नया सीखने की इच्छा

विदुर नीति के अनुसार, जिस इंसान में कुछ नया सीखने की ललक होती है. वह हर समय कुछ न कुछ नया सीखता रहता है. उसे हर कार्यक्षेत्र में सफलता नसीब होती है. वह व्यक्ति अपने जीवन में कभी असफल नहीं होता है. ऐसे में कहा जा सकता है कि शैक्षणिक और प्रौद्योगिकी रूप से कुशल व्यक्ति जीवन में हर काम करने में सक्षम होता है. विदुर का कहना है कि शिक्षा से संपन्न व्यक्ति कम उम्र में ही धनवान बन सकता है.

कठिन परिश्रम

महात्मा विदुर कहते हैं कि जो व्यक्ति कठिन परिश्रम करता है. अपने काम को लेकर पूरी ईमानदारी बरतता है. उसे जिंदगी में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है. वह दिनों-दिन अपने काम में सफलता की सीढ़ियां चढ़ता रहता है. ऐसे में जो व्यक्ति कम उम्र में ही इस बात को समझ जाता है, उसे धनवान से कोई नहीं रोक सकता है. इसके अलावा, जो व्यक्ति किसी काम को करने में आलस दिखाने के बजाय कर्मठता दिखाता है, वह भी जिंदगी में सफल होता है.

खर्चों पर नियंत्रण रखना

महात्मा विदुर बताते हैं कि जो व्यक्ति अपने खर्चों पर नियंत्रण रखकर संयमित जीवन जीता है, वह कम उम्र में ही धनवान हो जाता है, क्योंकि इन गुणों वाले व्यक्तियों के स्वभाव में अपनी इच्छाओं और अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखने की क्षमता होती है. वह अपने कमाए गए धन का सही उपयोग करते हैं.

यह भी पढ़ें- Vidur Niti: दूसरों को भूलकर भी न बताएं ये बातें, छिपाकर रखने में ही है भलाई

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें