19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Good News: सारण के खिलाड़ियों को मिली सौगात, छपरा में बनेगा मल्टी स्पोर्ट्स इनडोर स्टेडियम

Good News: मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत छपरा में 5 करोड़ 66 लाख रुपए की लागत से बनेगा इनडोर स्टेडियम. खेल विभाग ने इसके लिए प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है.

Good News: बिहार के सारण जिला के खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. छपरा में जल्द ही मल्टी स्पोर्ट्स इनडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा. जिलाधिकारी अमन समीर की पहल पर मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत इस महत्वाकांक्षी परियोजना को मंजूरी मिल गई है. खेल विभाग, बिहार ने इस परियोजना के लिए 566.47 लाख रुपये (5 करोड़ 66 लाख 47 हजार रुपये) की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. यह इंडोर स्टेडियम बालिका विद्यालय छपरा के परिसर में बनेगा और इसमें आधुनिक सुविधाओं के साथ खिलाड़ियों को बेहतर होने का अवसर मिलेगा.

स्टेडियम की खासियत

छपरा में बनने वाले इस मल्टी स्पोर्ट्स इनडोर स्टेडियम में खिलाड़ियों को कई अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. जैसे, यहां चार बैडमिंटन कोर्ट और एक मल्टी यूटिलिटी जिम बनाया जाएगा. इसके अलावा, अन्य इनडोर गेम भी होंगे. साथ ही, यह स्टेडियम राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी के लिए तैयार होगा. इससे स्थानीय युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने और अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच मिलेगा.

डीएम ने भेजा था स्टेडियम का प्रस्ताव

जिलाधिकारी अमन समीर इस परियोजना के लिए काफी समय से प्रयासरत थे. उन्होंने इस परियोजना का प्रस्ताव खेल विभाग को भेजा था, जिसे अब तकनीकी और प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है. उनका मानना ​​है कि यह स्टेडियम न केवल छपरा बल्कि पूरे सारण जिले के युवाओं को खेल में अपना करियर बनाने का बेहतर अवसर प्रदान करेगा.

Also Read : तेजस्वी यादव के पास जब नौकरी मांगने पहुंची महिला, जानिए तब क्या बोले आरजेडी नेता…

लंबे समय से हो रही थी मांग

छपरा के लोगों द्वारा इस स्टेडियम की मांग लंबे समय से की जा रही थी. जिसे अब मंजूर मिल गई है. इस स्टेडियम के निर्माण से शहर में समग्र खेल वातावरण का निर्माण होगा. युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे. इस परियोजना की घोषणा के बाद स्थानीय खिलाड़ियों में खुशी है.

Also Read : Gaya News: 21 साल बाद भी महेश-सरिता की याद में रोता है शब्दों गांव, अपराधियों के कारण सपना रह गया था अधूरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें