13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 महिलाओं के लिए 90 दिनों का प्रशिक्षण शुरू

25 महिलाओं के लिए 90 दिनों का प्रशिक्षण शुरू

हलसी. प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत दिव्य ज्योति फाउंडेशन द्वारा शुक्रवार को 25 महिलाओं के लिए 90 दिवसीय प्रशिक्षण का बीडीओ अर्पित आनंद, उद्योग केंद्र लखीसराय के महाप्रबंधक प्रियांशु राज, जिला खादी ग्रामोद्योग के अधिकारी बैद्यनाथ सिंह एवं दिव्य ज्योति फाउंडेशन के सचिव सुधीर कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. जबकि मंच संचालन सुजीत कुमार द्वारा किया गया. मौके पर अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर बीडीओ श्री आनंद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच मेक इन इंडिया, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को आत्मसात करते हुए शिक्षा एवं तकनीकी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उद्योग केंद्र लखीसराय के महाप्रबंधक ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त महिलाएं स्वरोजगार कर अपने आय को आगे बढ़ा सकती हैं. इस दौरान 25 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण में साधारण व फैंसी ब्लाउज, पेटीकोट, सलवार, नाइट सूट, अनारकली सूट, पटियाला सूट, स्कूल यूनिफॉर्म के साथ-साथ एक दर्जन से अधिक तरह की डिजाइन की जानकारी दी जायेगी. प्रशिक्षण करती महिलाओं को मानदेय के रूप में 45 सौ रुपये प्रतिमाह दिया जायेगा. प्रशिक्षण के उपरांत महिलाओं को काम भी दिया जायेगा. मौके पर हलसी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष सिंह, रौशन कुमार, कुंदन कुमार उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें