13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर भारतीयों के लिए प्रेरणा स्रोत है कर्पूरी ठाकुर की सादगी : डाॅ दिलीप जायसवाल

भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती मनी

भाजपा जिला कार्यालय में भारत रत्न स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती मनी

पूर्णिया. बनभाग स्थित भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में भारत रत्न स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष सह भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग के मंत्री डाॅ दिलीप जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलित और स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर की. मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को नमन करते हुए कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी ने अपने पूरे जीवन में समाज के शोषित, वंचित और गरीब वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया. वह सामाजिक न्याय के वास्तविक ध्वजवाहक थे. जिन्होंने पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाये. उनकी सादगी, ईमानदारी और त्याग हर भारतीय के लिए प्रेरणा स्रोत है. उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी ने अपने जीवन में न केवल सामाजिक समरसता का संदेश दिया, बल्कि समाज में समानता और समावेशिता के सिद्धांतों को भी मजबूती से स्थापित किया. उनके आदर्श आज भी हमें सही दिशा में कार्य करने और समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाने की प्रेरणा देते हैं. डॉ जायसवाल ने उनकी सादगी और ईमानदारी को आज के समय में सभी जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों के लिए आदर्श बताया. उनका जीवन इस बात का उदाहरण है कि दृढ़ इच्छाशक्ति और जनसेवा के प्रति समर्पण से समाज में सकारात्मक बदलाव लाए जा सकते हैं. इस अवसर पर मंच पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर, सदर विधायक विजय खेमका, बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, क्षेत्रीय प्रभारी स्वदेश यादव, जिला प्रभारी नवीन झा और नगर निगम उपमहापौर पल्लवी गुप्ता शामिल थे.

जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती मनाना केवल उनके प्रति सम्मान प्रकट करना नहीं है, बल्कि उनके आदर्शों और विचारों को आत्मसात करना भी है. सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि कर्पूरी जी का जीवन हमें यह सिखाता है कि जनसेवा और कर्तव्य परायणता से ही समाज में बदलाव लाया जा सकता है. बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने अपने संबोधन में कर्पूरी ठाकुर जी को गरीबों का मसीहा कहा. कार्यक्रम के दौरान जिला प्रभारी नवीन झा और क्षेत्रीय प्रभारी स्वदेश यादव ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने कर्पूरी ठाकुर जी के विचारों और आदर्शों को आत्मसात कर समाज की सेवा और विकास के लिए काम करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में निवर्तमान जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, प्रफुल्ल रंजन वर्मा, दिलीप कुमार दीपक, अंनत भारती, ज्ञानेंदु शेखर, अर्चना साह, मीनाक्षी सिन्हा, अनुपम झा, संजय पोद्दार,संजीव सिंह,राजेश रंजन,अरुण रॉय पुलक, सुजीत सिन्हा, किशोर जायसवाल, सचिन रॉय, संजय मिर्धा, नूतन गुप्ता, डॉक्टर संजीव कुमार, अरविन्द साह भोला,राजीव श्रीवास्तव, चन्दन पासवान,पिंटू सिंह,तारा साह,अंगद मंडल,भानु आदित्य, मनीष भारती,रवि गुप्ता, सुमित सिंह, अभयम लाल, सुजीत सिंह, रितेश सिंह, अमन कुमार, प्रशांत झा, शुभम,एवं जिला मीडिया प्रभारी सत्यम श्रीवास्तव मौजूद थे.

फोटो.24 पूर्णिया 5- माल्यार्पण करते हुए मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल एवं अन्य

…………………………………

प्रधानमंत्री 24 फरवरी को भागलपुर आयेंगे

पूर्णिया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉक्टर दिलीप जायसवाल ने कहा कि आगामी 24 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को सम्मानित करने भागलपुर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री की तैयारी को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे जहां तैयारी की समीक्षा करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर जायसवाल ने कहा कि बिहार के किसान कैसे खुशहाल हों, इसके लिए कार्यक्रम तय किया गया है. किसानों को कैसे आगे बढ़ाया जाये, इसकी चिंता प्रधानमंत्री करते हैं. इसमें उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री मंगल पांडे और वे खुद शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें