13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कन्या भ्रूण हत्या विकसित राष्ट्र के लिए घातक : प्राचार्य

प्राचार्य डॉ जयदेव प्रसाद यादव ने कहा कि परिवार और समाज के निर्माण में महिलाओं का महत्वपूर्ण भूमिका है

एएलवाई कॉलेज में राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर संगोष्ठी कार्यक्रम का किया गया आयोजन त्रिवेणीगंज. अनूपलाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज के प्रांगण में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जयदेव प्रसाद यादव की अध्यक्षता में एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी सह जिला नोडल पदाधिकारी प्रो विद्यानंद यादव द्वारा संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्राचार्य डॉ जयदेव प्रसाद यादव ने कहा कि परिवार और समाज के निर्माण में महिलाओं का महत्वपूर्ण भूमिका है. शिक्षा अधिकार का ज्ञान और कर्तव्य बोध से महिला सशक्त बनती है. दुर्भाग्य से आज समाज में कन्या भ्रूण हत्या हो रहा है. कन्या भ्रूण हत्या एक आसुरी प्रवृत्ति है. अगर यही स्थिति बनी रही तो हम विकसित राष्ट्र क्या एक सभ्य समाज के निर्माण से काफी दूर चले जाएंगे. एनएसएस के स्वयंसेवकों को चाहिए कि एक सभ्य समाज के निर्माण में सहयोग करें. लोगों में जागरूकता फैलाएं कि बालक-बालिकाएं एक समान है. बेटा बेटी में भेद-भाव करने से हमारा पतन सुनिश्चित है. एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो विद्यानंद यादव ने बताया कि बालिकाओं को घरेलू हिंसा, बाल विवाह, दहेज जैसी कुप्रथा से बचाने एवं शिक्षा और समानता का अधिकार प्राप्त करवाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय बालिका दिवस समाज में जागरूकता फैलाने हेतु मनाया जाता है. महिला और बाल विकास मंत्रालय ने 2008 में इस दिवस को मनाने की घोषणा की. 2009 से प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाते हैं. 24 जनवरी 1966 को हमारे देश में सर्वप्रथम प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठी. इसलिए सरकार बालिकाओं के उत्थान के लिए 24 जनवरी को इस दिवस को मनाने की घोषणा की. किसी भी राष्ट्र का विकास उस राष्ट्र के बालक-बालिका के शिक्षा, समानता का अधिकार एवं समुचित विकास पर निर्भर करता है. हमारे देश में वर्ष 1961 से वर्तमान तक बालिका के लिंग अनुपात में लगातार गिरावट होता आ रहा है. जिस कारण से बेटियों की संख्या लगातार घट रही है. जो एक भयानक स्थिति है. इस स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2015 में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ ” कार्यक्रम की शुरुआत की. बालिकाओं की टीकाकरण, जन्म पंजीकरण, स्कूल नामांकन जैसी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए धन लक्ष्मी योजना लागू की गई है. राष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 का थीम- ” सुनहरे भविष्य के लिए बच्चियों का सशक्तिकरण ” रखा गया है. कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो अशोक कुमार, प्रो अरुण कुमार, प्रो कमलाकांत यादव, प्रो अरविंद कुमार, प्रो सुरेश कुमार, द्वितीय इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो कुमारी पूनम, तृतीय इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो शंभू यादव, दिलीप दिवाकर, सुरेंद्र कुमार, भूषण कुमार, गगन कुमार, दिग्दर्शन, रंजन कुमार, हीरेंद्र कुमार, बालेश्वर कुमार, जालेश्वर भगत, स्वयंसेवक शिल्पी ज्योति, चुनचुन कुमारी, श्रेया भारती, आस्था कुमारी, प्रियांशु कुमारी, रानी कुमारी, काजल कुमारी, पुष्पा कुमारी, मनीषा कुमारी, अजय कुमार, प्रिया राज, शुभम कुमार, रोशन राज, सौम्या कुमारी, कोमल कुमारी, प्रियंका कुमारी, सोनी कुमारी, खुशबू कुमारी, अनुप्रिया कुमारी, शबनम कुमारी, रुबी कुमारी, सुमन कुमारी स्मृति कुमारी, निशा भारती, गणिता कुमारी, कल्पना कुमारी आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें