15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहरखाल में सब्जी की खेती कर किसान हो रहे समृद्ध

बहरखाल में सब्जी की खेती कर किसान हो रहे समृद्ध

– गोभी और करेला बन रहे आय का स्रोत कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के सब्जी कृषक सब्जी खेती कर खुशहाली की ओर बढ़ रहे हैं. सब्जी उपजाने वाले किसान विभिन्न प्रकार की सब्जी उपजाकर अच्छी खासी आय का स्त्रोत ढूंढ लिया है. केला में पनामा विल्ट नामक रोग लगने के बाद कृषक केला खेती से विमुख होकर नगदी फसल के रूप में सब्जी की खेती को चुना. क्षेत्र के किसान सुंदर भविष्य की अभिलाषा से लबरेज सब्जी खेती की ओर अपना रुख किया. किसानों का अथक परिश्रम का ही फल था कि क्षेत्र में सब्जी की पैदावार जहां अच्छे हुई. प्रखंड क्षेत्र के बहरखाल पंचायत में किसान सब्जी की खेती के माध्यम से अपनी आय को बढ़ाने और समृद्धि की ओर कदम बढ़ा रहे हैं. यहां के किसान अब पारंपरिक खेती से आगे बढ़ते हुए सब्जी उत्पादन में अपनी मेहनत और नई तकनीकों का उपयोग कर रहे हैं. किसानों ने बताया कि इस सीजन में उन्होंने गोभी और करेला की फसल लगाई है. जो उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रही है. किसानों के अनुसार, गोभी और करेला की फसल को बाजार में अच्छे दाम मिल रहे हैं. जिससे उनकी मेहनत का उचित मूल्य मिल पा रहा है. किसान, रामेश्वर महतो ने कहा हमने इस बार सब्जी की खेती पर जोर दिया है. गोभी और करेला की फसलें काफी अच्छी हुई हैं. बाजार में इनकी मांग भी अधिक है. हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में यह खेती हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति को और बेहतर बनायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें