19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

116 शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिया आरोग्य दूत प्रशिक्षण

प्रखंड मुख्यालय स्थित डायट सेंटर गिद्धौर में आयोजित चार दिवसीय गैर आवासीय विद्यालय स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हो गया.

चार दिवसीय विद्यालय स्वास्थ्य आरोग्य प्रशिक्षण हुआ संपन्न

गिद्धौर. प्रखंड मुख्यालय स्थित डायट सेंटर गिद्धौर में आयोजित चार दिवसीय गैर आवासीय विद्यालय स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हो गया. इस दौरान बरहट प्रखंड के कुल 116 प्रतिभागियों को चार दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण कर कार्यक्रम का समापन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण ले रहे शिक्षक उदय प्रकाश, बिकास कुमार राव, रविंद्र मंडल, अमित कुमार राव, श्वेता सुमन कुमारी, चांदनी कुमारी, वंदना कुमारी आदि सभी प्रशिक्षु आरोग्य दूत का विद्यालय स्वास्थ्य और आरोग्य दूत प्रशिक्षण समापन किया गया. इस कार्यक्रम के समापन अवसर पर उदय प्रकाश, बिकास कुमार राव, रविंद्र मंडल, अमित कुमार राव ने उपस्थित सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं को कहा कि चार दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर विद्यालय में इसे उतारे तभी प्रशिक्षण की सार्थकता सिद्ध होगी. इस प्रशिक्षण के बाद शिक्षक अपने विद्यालय के बच्चों को व्यक्तिगत साफ सफाई, स्वास्थ्य जागरूकता आदि के बारे में अच्छे से बताएं. वहीं सभी प्रशिक्षु शिक्षकों को एक विशेष जिम्मेदारी इस प्रशिक्षण के माध्यम से दी गयी. विद्यालय के सभी बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण, नैतिक जिम्मेदारी, स्वास्थ्य जीवन शैली में सुधार लाने हेतु तत्पर रहने की जरूरत है, शिक्षा ग्रहण करने के लिए स्वस्थ्य रहना जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें