13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

70 प्रतिशत तक हार्ट अटैक का खतरा कम करता है रक्तदान : सीएस

गौरीशंकर मोहल्ला स्थित माहुरी भवन में शुक्रवार को कोडरमा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

झुमरीतिलैया. गौरीशंकर मोहल्ला स्थित माहुरी भवन में शुक्रवार को कोडरमा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने कहा कि रक्तदान न केवल दूसरों की जान बचाता है, बल्कि रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है. यह शरीर को शुद्ध करता है और हार्ट अटैक का खतरा 70 प्रतिशत तक कम करता है. अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा आज का दिन हमारे संगठन के लिए ऐतिहासिक है. ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट (एआइओसीडी) के आह्वान पर भारत के 788 जिलों में एक साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन हमारे संगठन की शानदार 50वीं वर्षगांठ (गोल्डन जुबली) और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएस शिंदे के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में हो रहा है. हमारे संगठन के प्रत्येक सदस्य ने इस अभियान को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया है. रेड क्रॉस सोसाइटी चेयरमैन अजीत वर्णवाल ने कहा कि रक्तदान करके दो लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है. यह एक पवित्र कार्य है, जिसे हर व्यक्ति को करना चाहिए. चार महीने में एक बार रक्तदान करना स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है. शिविर में दवा विक्रेताओं सहित 30 लोगों ने किया रक्तदान. रक्तदान करने वालों में सूरज कुमार, पुरुषार्थ कुमार, विशाल कुमार, राकेश कुमार, प्रवीण कुमार, अनाया मोदी, अशोक कुमार, बिरेंद्र कुमार, सागर भदानी, सतीश कुमार, अंकित गुप्ता, विनय कुमार वर्णवाल , गौरव कुमार, सोनू कुमार, शंभु वर्णवाल , शशांक भदानी, राजा जैन, अमन कुमार, अश्विनी कुमार, मनीरंजन लड्डू, संदीप सिना, चुन्ना शर्मा, संजय बड़गवे, सुधीर कुमार, विजय कुमार जैन, दिलीप कुमार आदि के नाम शामिल है. शिविर को सफल बनाने में अध्यक्ष संजय शर्मा, सचिव किशोर वर्णवाल, उपाध्यक्ष सतीश कुमार, सह सचिव विशाल कुमार, कोषाध्यक्ष हरजीत सिंह खनूजा, संगठन सचिव राकेश कुमार, बंटी मोदी, गुरमीत सिंह छाबड़ा, अंकित गुप्ता, राहुल बड़गवे, गुड्डू कुमार, डॉ राम सागर सिंह, डॉ मैथ्यू, सुरेश पिलानिया, कुंदन कुमार, मुन्ना सुल्तानिया, गौतम पाल, डॉ सागर मनी सेठ, दिनेश कुशवाहा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें