13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur: मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत लॉटरी सिस्टम के लाभार्थियों की सूची जारी, IT और रेस्टोरेंट पहली पसंद

Chief Minister Entrepreneur Scheme: मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये पांच कैटेगरी को मिला कर जिले में 338 लाभुकों का चयन किया गया है.

Muzaffarpur: मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये पांच कैटेगरी को मिला कर जिले में 338 लाभुकों का चयन किया गया है. उद्योग विभाग की ओर से मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत कंप्यूटर द्वारा लॉटरी ( कंप्यूटरीकृत रेण्डमाईजेशन प्रणाली ) के माध्यम से चयन समिति ने औपबंधिक रूप से अतिरिक्त चयनित आवेदकों की सूची जारी की है. एससी/एसटी के तीन कैटेगरी में कुल 48 लाभार्थी इसी तरह इबीसी में 96, महिला में 77, युवा में 97 व एमआइ में 11 नये उद्यमियों का चयन हुआ है.

IT और रेस्टोरेंट उद्यमियों की पहली पसंद

रिकॉर्ड के तहत जिले में कुल चयनित लाभुकों में महिला उद्यमियों की भागीदारी अच्छी संख्या में सामने आयी है जिसमें रेस्टोरेंट से लेकर आइटी बिजनेस सेंटर संचालित करने के प्रति नये उद्यमियों की पहली पसंद है. विभाग की ओर से जानकारी दी गयी है कि चयन समिति द्वारा औपबंधिक रूप से अतिरिक्त चयनित आवेदकों की सूची जारी की गयी है. अभ्यर्थियों की ओर से उपलब्ध कराए गये कागजातों की जांच शुरू कर दी गयी है.

दस लाख रुपये की मिलती है सहायता राशि

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत नए उद्योगों की स्थापना के लिए लाभार्थियों को अधिकतम 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. इसमें 50 प्रतिशत अनुदान और 50 प्रतिशत ऋण है. ऋण पर वार्षिक ब्याज भी तय की गयी है. वहीं चयनित लाभुकों को अलग-अलग फेज में पहले प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. इस बारे में विभाग की ओर से लाभार्थियों को सूचना दी जायेगी.

एससी/एसटी

कैटेगरी – ए में 26

कैटेगरी – बी में 18

कैटेगरी – सी में 4

इबीसी

कैटेगरी – ए में 52

कैटेगरी – बी में 36

कैटेगरी – सी में 8

महिला

महिला – ए में 42

महिला – बी में 29

महिला – सी में 6

युवा

कैटेगरी – ए में 52

कैटेगरी – बी में 37

कैटेगरी – सी में 8

एमआइ

कैटेगरी – ए में 11

कैटेगरी – बी में 7

कैटेगरी – सी में 2

इन क्षेत्रों में उद्यमियों का ज्यादा रुझान

– बेकरी उत्पाद

– तेल मील

– साइबर कैफे

– आटा, बेसन उत्पादन, सत्तू मसाला

– मेडिकल जांच घर

– आइसक्रीम

– जैम, जेजी सॉस

– मसाला उत्पादन

– फ्लैक्स प्रिंटिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें