19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DEO रजनीकांत के ठिकानों से मिले 3.52 करोड़ कैश, जमीन-हॉस्पिटैलिटी में निवेश के मिले सबूत

3.52 crore cash found from DEO Rajnikanth: विजिलेंस विभाग की टीम ने पश्चिम चंपारण के DEO रजनीकांत प्रवीण के ठिकानों से 3.52 करोड़ रुपये नगद बरामद किया है. टीम को इसके ठिकानों से कई अहम दस्तावेज भी मिले हैं.

3.52 crore cash found from DEO Rajnikanth: पश्चिम चंपारण के DEO रजनीकांत प्रवीण के ठिकानों से 3.52 करोड़ रुपये कैश मिले हैं. इनमें तीन करोड़ रुपये से अधिक कैश दरभंगा स्थित डीइओ की पत्नी सुषमा कुमारी के आवास से बरामद हुए हैं. डीइओ के बेतिया स्थित आवास से करीब 50 लाख रुपये नकद बरामद होने की बात कही गयी है. शुक्रवार को विशेष निगरानी इकाई के एडीजी पंकज दराद ने नोटों की गिनती पूरी हो जाने के बाद इसकी पुष्टि की. एवीयू के अधिकारियों के मुताबिक डीइओ के ठिकानों से पटना सहित विभिन्न जिलों व राज्य के बाहर जमीन खरीदे जाने संबंधित कई दस्तावेज भी मिले हैं, जिनकी पड़ताल हो रही है. इसके साथ ही रजनी कांत प्रवीण तथा उनकी पत्नी व बच्चों के नाम पर विभिन्न बैंकों में लॉकर, 10 बैंक खाता एवं बैंक एफडी में निवेश संबंधित दस्तावेजों को भी खंगाला जा रहा है.

होटल और परिवहन के बिजनेस में किया काली कमाई का निवेश

गुरुवार को एसवीयू की जांच में डीइओ के बेतिया, मधुबनी, दरभंगा और समस्तीपुर के ठिकानों पर हुई छापेमारी में दर्जनों जमीन खरीद के दस्तावेज मिले हैं. इसके साथ ही काली कमाई का होटल, परिवहन आदि में निवेश किए जाने संबंधित प्रमाण मिले. दस्तावेजों के मुताबिक डीइओ ने पटना में रिसॉर्ट खोलने और बस की खरीद को लेकर भी काली कमाई का इस्तेमाल किया है. इसके साथ ही बगहा, दरभंगा, समस्तीपुर में भी बड़ी संख्या में जमीन की खरीद की गयी है. इनका बाजार मूल्य काफी अधिक है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी में पत्नी के स्कूल का व्यवसाय

इकाई के अनुसंधान के मुताबिक डीइओ की पत्नी सुषमा कुमारी एक संविदा शिक्षिका थीं. बाद में उन्होंने यह सेवा छोड़ दी और स्कूल का व्यवसाय शुरू कर दिया. वर्तमान में वह दरभंगा के ओपन माइंड बिरला स्कूल की निदेशक सह मालिक हैं. यह स्कूल उनके नाम पर खरीदी गयी जमीन पर ही बना है. इसके साथ ही समस्तीपुर और मधुबनी में भी उनका व्यवसाय संचालित है. अपनी 20 साल की सेवा के दौरान डीइओ इन तीनों जिलों में लंबे समय तक पदस्थापित रहे थे. नालंदा के रहने वाले रजनीकांत प्रवीण बीते करीब तीन साल से पश्चिम चंपारण के डीइओ पद पर तैनात थे.

इसे भी पढ़ें: नीतीश कुमार से लेकर मंत्री तक के अटके बिल, सम्राट चौधरी ने बताया कब तक होगा सबकुछ ठीक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें