13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन पाल ने लकड़ी लदे ट्रक चालक के साथ की मारपीट तो बिगड़ा माहौल

सेल टैक्स की टीम दोनों ट्रक को किला स्थित शहीद स्मारक के पास खड़ा किया

वन विभाग के अधिकारी व सेल टैक्स के अधिकारी के पहुंच कर मामला को कराया शांत मुंगेर सेल टैक्स विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को लकड़ी लदे दो ट्रक को पकड़ कर किला स्थित शहीद स्मारक के समक्ष खड़ा कराया. इसी दौरान वन विभाग के वनपाल की टीम वहां पहुंची और कागजात नहीं दिखाने पर चालक के साथ मारपीट किया. जिसके बाद वहां हंगामा हो गया और भीड़ इकट्ठा हो गयी. बाद में वन विभाग के अधिकारी व सेल टैक्स के अधिकारी वहां पहुंचे और मामला को शांत कराया. बताया जाता है कि शुक्रवार को सेल टैक्स विभाग की टीम ने तैलिया तालाब के पास सीजी04एमएस-1149 एवं बीआर53जी-8011 नंबर की दो ट्रक को पकड़ा. जिस पर जलावन की लकड़ी लदी हुई थी. सेल टैक्स की टीम दोनों ट्रक को किला स्थित शहीद स्मारक के पास खड़ा किया और चालक को कागजात लेकर ऑफिस जांच के लिए चला गया. इसी दौरान वन विभाग की टीम ट्रक के पास पहुंची और चालक से कागजात की मांग की. एक ट्रक पर सवार नालंदा जिले के खलासी पिंटू कुमार ने बताया कि कागजात सेल टैक्स ऑफिस में जमा है. ड्राइवर वहीं ऑफिस में है. आपलोग वहां जाकर कागजात की जांच कर ले. लेकिन वन विभाग की टीम के कहने पर उसने चालक लखीसराय निवासी अरविंद कुमार को बुलाया. किसी बात को लेकर दोनों में तू-तू, में-में हुई और वन विभाग की टीम शामिल आरक्षी ने मारपीट किया. जिसके बाद वहां हंगामा खड़ा हो गया. चालक अरविंद ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मालदा से जलावन की लकड़ी लोड कर बेगूसराय जा रहा था. लेकिन सेल टैक्स ने पकड़ लिया और कागजात की जांच कर रही है. लेकिन वन विभाग के वनपाल ने उसके साथ मारपीट किया. हालांकि वन विभाग का एक रेंजर और सेल टैक्स विभाग का एक अधिकारी वहां पहुंचा. जिसके बाद मामला शांत हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें