रांची. कचहरी चौक से सुजाता चौक तक के इलाके को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए अब रोज अभियान चलाया जायेगा. रांची नगर निगम इसके तहत रोजाना सुबह में माइक से प्रचार करेगा. इसको लेकर निगम के उप प्रशासक ने शुक्रवार को आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा गया है कि रोजाना निगम की टीम यातायात पुलिस से समन्वय स्थापित कर द्वितीय पाली में कचहरी चौक से सुजाता चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलायेगी. इंफोर्समेंट टीम को इस निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है. कहा गया है कि शहर के मुख्य पथों पर अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित होता है. इससे आमजनों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है. इसलिए निगम ने यह कदम उठाया है.
बड़ा तालाब में बहाया जा रहा खटाल का गंदा पानी
रांची नगर निगम द्वारा बड़ा तालाब के पास एसटीपी का निर्माण कराया गया है. निगम को यह शिकायत मिली है कि तालाब के आसपास के खटालों द्वारा गंदा पानी तालाब में बहाया जा रहा है. ऐसे लोगों को चिह्नित करते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.हरमू नदी में बहाये जा रहे जानवरों के मल-मूत्र, होगी कार्रवाई
निगम कार्यालय को प्राप्त शिकायत पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया है कि तपोवन मंदिर के पास अवैध रूप से मवेशियों का पालन करते हुए जानवरों का मल-मूत्र सीधे हरमू नदी में बहाया जा रहा है. निगम ने इसकी जांच करते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया है.
मंदिर की भूमि का हो रहा अतिक्रमण, जांच का आदेश
जगन्नाथपुर मंदिर न्यास समिति द्वारा पत्र के माध्यम से निगम कार्यालय को सूचित किया गया है कि मंदिर के आसपास कुछ लोगों द्वारा अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण किया जा रहा है, जबकि उक्त परिसर की संपूर्ण भूमि जगन्नाथ मंदिर न्यास समिति की है. निगम इस मामले की जांच करते हुए नियमानुसार कार्रवाई करेगा. इसके लिए टीम का गठन किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है