13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएमएटी पैच में बेकाबू डंपर से कुचला कर्मचारी, हो गयी मौत

पीड़ित परिवार को 30 लाख और विधवा को 15 हजार का मिलेगा मासिक भत्ता

एक आश्रित को नौकरी देने का भी भरोसा पांडवेश्वर. बनबहाल के पास निजी खुली खदान के क्षेत्र में बेकाबू डंपर की चपेट में आकर साइकिल से जा रहे कर्मचारी की मौत हो गयी. मृतक का नाम अनंत शील(40) बताया गया है. बताया गया है कि खदान क्षेत्र में अपना काम खत्म कर वह साइकिल से घर जा रहा था, तभी 10 चक्के के डंपर की चपेट में आ गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. गुरुवार रात करीब 9:00 बजे की इस घटना से खदान क्षेत्र में तनाव फैल गया. पता चला है कि अनंत शील कंपनी में सुपरवाइजर पद पर काम करता था. वह छौरा गांव का निवासी था. खदान क्षेत्र में हुई दुर्घटना में श्रमिक की मौत की खबर पाते ही उसके परिजन और अन्य स्थानीय लोग वहां जुट गये. श्रमिक जुट कर विरोध प्रदर्शन करने लगे. कहा कि तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से कर्मचारी की मौत हो गयी. विरोध प्रदर्शन के चलते खनन का काम बंद कर दिया गया. घटना की सूचना पाते ही पांडवेश्वर थाने की पुलिस वहां पहुंची. रात करीब 11:00 बजे स्थानीय विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती भी वहां पहुंचे. प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि शोकाकुल परिवार को मुआवजा और एक आश्रित को नौकरी दी जाये. काफी देर तक चले प्रदर्शन के बाद विधायक के हस्तक्षेप पर पैच मालिक के साथ बैठक हुई, जिसमें तय हुआ कि शोकाकुल परिवार को 30 लाख रुपये की मदद, एक आश्रित को कंपनी में नौकरी और अनंत की पत्नी को 15 हजार रुपये का मासिक भत्ता दिया जायेगा. उसके बाद वहां स्थिति सामान्य हुई. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया. फिर शव को पीड़ित परिवार को सौंप दिया गया. घटना को लेकर भाजपा नेता श्रीदीप चक्रवर्ती ने कहा कि निजी पैच जितना भी है, सब अनियोजित व अव्यवस्थित ढंग से चल रहा है. यहां श्रमिक सुरक्षा की व्यवस्था नहीं हैं. जान हथेली पर रख कर श्रमिक खदान में काम करते हैं. यहां तक कि लाइटिंग भी नहीं होती है. इसलिए आये दिन हादसे होते रहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें