गावां प्रखंड स्थित पिहरा पूर्वी पंचायत के धरहरवा में प्रवासी मजदूर के मौत से मातम छा गया. उक्त गांव निवासी 35 वर्षीय कृष्णा चौधरी पिता लिलो चौधरी दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था. गुरुवार की दोपहर अचानक उसकी तबियत बिगड़ने से मौत हो गयी. शुक्रवार की शाम उसके शव को गांव लाया गया. शव के आटे ही परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. मृतक को दो पुत्र व एक पुत्री है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है