उसरी बचाओ अभियान की टीम शुक्रवार को नगर विकास व आवास विभाग मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात की. इस दौरान टीम में शामिल सदस्यों ने मंत्री श्री सोनू को पुष्प गुच्छ व अभियान का मोमेंटो दिया. अभियान के संयोजक राजेश सिन्हा ने बताया कि उसरी महोत्सव में नगर विकास मंत्री को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होना था, लेकिन वह कार्यवश तिथि को नहीं पहुंच सके. शुक्रवार को उन्हें उसरी बचाओ अभियान का मोमेंटो दिया गया है. अभियान की टीम ने आशा व्यक्त की कि 2025 में उसरी नदी का स्वरूप बदल जायेगा. मौके पर आलोक मिश्रा, सूरज नयन, नुरुल हौदा, टिंकू सिन्हा, बिपिन अग्रवाल व प्रकाश राणा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है