15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगड़ा मेला के विकास में खर्च होगा 25 लाख

खगड़ा मेला के विकास में खर्च होगा 25 लाख

किशनगंज. जिले के ऐतिहासिक खगड़ा मेले का उद्घाटन बिहार सरकार के भूमि सुधार व राजस्व मंत्री सह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल, डीएम विशाल राज व नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने संयुक्त रूप फीता काट कर किया. इस दौरान खगड़ा मेला संवेदक सुबीर कुमार व बबलू साहा भी उपस्थित थे. इस अवसर पर मंत्री डॉ जायसवाल ने कहा कि जिला गंगा- जमुनी तहजीब की मिसाल है. खगड़ा नवाब ने इस ऐतिहासिक मेले की शुरुआत की थी और यह मेला 143 वर्षों लगातार लगता आया है. मेला परिसर के विकास के लिए जो भी मदद होगी वो सरकार द्वारा की जाएगी. उन्होंने मेला परिसर के विकास के लिए 25 लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि जाति और धर्म से ऊपर उठकर इंसानियत के लिए जो भी जरूरी हो वो करें. उदघाटन समारोह के दौरान डीएम विशाल राज ने कहा कि खगड़ा मेला पूरे देश मे विख्यात है. इस मेले की अपनी एक सांस्कृतिक पहचान है. प्रशासनिक स्तर पर इस मेले की आवश्यकता पूरी की जायेगी. उन्होंने कहा कि किशनगंज को संवारने में खगड़ा मेले का अहम योगदान है. सैकड़ो वर्षो से लग रहे खगड़ा मेला के अस्तित्व को बचाए रखने की जितनी जिम्मेदारी प्रशासन कि है उतना ज़िले के लोगों की भी है. नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि मेला का काफी पुराना इतिहास रहा है. यह हमारी सांस्कृतिक पहचान और विरासत है और इसे बचाए रखने की जिम्मेवारी हम सब पर है. वहीं मेले के आयोजनकर्ता बबलू साह ने खगड़ा मेला के इतिहास की जानकारी देते हुए कहा कि खगड़ा मेले का इतिहास पुराना है. खगड़ा मेला से किशनगंज की पहचान हुआ करती थी. इसके अस्तित्व बचाए रखने की कोशिश की जा रही है. कार्यक्रम में एसडीएम लतीफूउर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार, डीटीओ अरुण कुमार, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सुशांत गोप, लोजपा (आर) प्रदेश महासचिव मो कलीमुद्दीन, रेड क्रॉस के सचिव मिक्की साहा, वार्ड पार्षद मनीष जालान, जिला मुखिया संघ अध्यक्ष अखलाकुर रहमान सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें