15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ाबाजार में डाला वालों के खिलाफ अभियान चलायेगा नगर निगम

ये उनकी दुकान घेर कर सड़क किनारे डाला लगाते हैं. इससे जाम तो लगता ही है, साथ ही सड़कों की साफ-सफाई भी नहीं हो पाती है.

कोलकाता. बड़ाबाजार में डाला लगाने वालों के खिलाफ नगर निगम की ओर से जल्द अभियान चलाया जायेगा. अवैध तरीके से डाला लगाने वालों को हटा दिया जायेगा. मेयर फिरहाद हकीम ने ऐसा निर्देश दिया है. निगम में शुक्रवार को आयोजित टॉक टू मेयर कार्यक्रम में 42 नंबर वार्ड के पांच नंबर कर्बला अहमद स्ट्रीट निवासी एक व्यवसायी ने फोन कर बताया कि बड़ाबाजार के स्थायी दुकानदार यहां डाला लगाने वाले हॉकरों से बेहद परेशान है. ये उनकी दुकान घेर कर सड़क किनारे डाला लगाते हैं. इससे जाम तो लगता ही है, साथ ही सड़कों की साफ-सफाई भी नहीं हो पाती है. इस कारण चारों तरफ गंदगी फैली रहती है. इस संबंध में कई बार बड़ाबाजार थाने में शिकायत की गयी, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया. इसके बाद मेयर ने निगम के ठोस कचरा प्रबंधन विभाग को स्थानीय थाने की पुलिस के साथ मिल बड़ाबाजार में अभियान जलाने का निर्देश दिया. मेयर ने कहा कि अवैध तरीके से डाला लगाने वालों को हटा दिया जायेगा. उधर, स्थानीय पार्षद महेश शर्मा ने बताया कि वह निगम के मासिक अधिवेशन में भी इस मुद्दे को उठा चुके हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, मेयर फिरहाद हकीम, निगम के ड्रेनेज विभाग से भी शिकायत कर चुके हैं. पर समस्या जस की तस है. उम्मीद है कि प्रशासन जल्द इस समस्या का समाधान निकालेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें