प्रतिनिधि, पटना सिटी
चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाब स्थित मनोज कमलिया स्टेडियम में सुबह की सैर के दौरान एक युवक अचानक गिर गया और उसकी मौत हो गयी. अचानक घटी घटना के बाद सुबह की सैर कर रहे लोगों की भीड़ जुट गयी. इसी बीच चौक थाना की पुलिस भी पहुंची और मामले में छानबीन की. पुलिस ने मौत की वजह प्रथम दृष्टया ठंड माना है. मृतक की पहचान मधुबनी जिला स्थित पंडोल थाना के करहगोरिया गांव निवासी अशर्फी राउत के 26 वर्षीय पुत्र संजय राउत के तौर पर हुई. युवक चौक थाना के पटना साहिब रेलवे स्टेशन के समीप में किराये के मकान में रहता था. वह प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था. मृतक संजय के दोस्त प्रभात राज ने बताया कि वह दारोगा भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा था. इसके लिए वह हर दिन मनोज कमलिया स्टेडियम में जॉगिंग व दौड़ का अभ्यास करने आता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है