13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhubaneswar News: ओडिशा में पीएम आवास योजना के लाभार्थियों की पहचान को लेकर सर्वे का शुभारंभ

Bhubaneswar News: ओडिशा में पीएम आवास योजना के लाभार्थियों की पहचान के लिए सर्वे का शुभारंभ शुक्रवार को पंचायती राज मंत्री रवि नारायण नायक ने पुरी के पिपिली ब्लॉक में किया.

Bhubaneswar News: ओडिशा सरकार ने राज्यभर में योग्य लाभार्थियों की पहचान और सहायता के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक व्यापक आवास सर्वेक्षण शुरू किया है. पंचायती राज मंत्री रवि नारायण नायक ने शुक्रवार को पुरी जिले के पिपिली ब्लॉक स्थित जसुआपुर ग्राम पंचायत के अर्जुनसिंहपुर गांव में इस सर्वेक्षण का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया. इस दौरान मंत्री ने लाभार्थियों से बातचीत की और सरकार की ‘सबके लिए आवास’ की प्रतिबद्धता को दोहराया. मंत्री नायक ने इस पहल पर बोलते हुए कहा कि यह सर्वेक्षण छह से आठ सप्ताह तक चलेगा और इसका लक्ष्य राष्ट्रीय स्तर पर योजना के तहत घरों की संख्या को दो करोड़ से बढ़ाकर तीन करोड़ करना है.

ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा आवेदन

मंत्री ने कहा कि ओडिशा में इस सर्वेक्षण का ध्यान उन निवासियों की पहचान और समावेशन पर होगा, जो पहले छूट गये थे. इस नये सर्वेक्षण में 50,963 लंबित आवेदनों को भी संबोधित किया जायेगा. बताया गया कि यह सर्वेक्षण एक मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से किया जायेगा. प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाया गया है. लाभार्थी अब ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं.

सरकार ने आवेदन शुल्क हटाया

सर्वेक्षण के पहले दिन एक ऑनलाइन पोर्टल सक्रिय किया गया है, जो डिजिटल आवेदन की सुविधा प्रदान करेगा. इसके अलावा, सरकार ने आवेदन शुल्क हटा दिया है, ताकि योग्य निवासियों को अधिक से अधिक भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया जा सके. नियमों में महत्वपूर्ण ढील देते हुए जिन व्यक्तियों ने अपने परिवारों से अलग रहने का निर्णय लिया है, उन्हें भी योजना में शामिल किया जायेगा. इसमें वे लोग भी शामिल हैं, जो अपने माता-पिता या जीवनसाथी से अलग रहते हैं. इसके अलावा, जिन लोगों ने पहले आवेदन किया था लेकिन अभी तक आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है, वे इस सर्वेक्षण के दौरान फिर से आवेदन कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें