15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसों के बीच आगे निकलने की होड़ को किया जायेगा बंद : परिवहन मंत्री

शुक्रवार को जंगीपाड़ा में सृष्टिश्री मेले का उद्घाटन हुआ. इसका आयोजन डीएन हाइस्कूल मैदान में हो रहा है.

जंगीपाड़ा में सृष्टिश्री मेले का हुआ उद्घाटन

हुगली. शुक्रवार को जंगीपाड़ा में सृष्टिश्री मेले का उद्घाटन हुआ. इसका आयोजन डीएन हाइस्कूल मैदान में हो रहा है. इस मौके पर मेले के साथ-साथ सड़क सुरक्षा सप्ताह की भी शुरुआत हुई. जिसका उद्घाटन राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने किया. कार्यक्रम में जिला परिषद के सभाधिपति रंजन धारा, जिलाशासक मुक्ता आर्य, श्रीरामपुर के एसडीओ शंभूदीप सरकार और जंगीपाड़ा ब्लॉक प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे. सृष्टिश्री मेला आगामी पांच दिनों तक चलेगा, जिसमें जिले के विभिन्न हिस्सों से स्व-निर्भर समूह अपने हस्तशिल्प उत्पादों के साथ हिस्सा ले रहे हैं. परिवहन विभाग की ओर से भी एक स्टॉल लगाया गया है जहां वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी दी जा रही है.

परिवहन मंत्री ने कहा कि बसों की आगे निकलने की होड़ को पूरी तरह बंद कर देंगे. इसके लिए आइटी विभाग ने एक विशेष ऐप विकसित किया है, जिसे बस चालकों को दिया जायेगा. ट्रैफिक पुलिस सुबह से ही बसों को ट्रैक करेगी कि बसें किस गति से चल रहीं हैं. चालक लापरवाही से गाड़ी तो नहीं चला रहे. अगर कोई चालक तेज गति से गाड़ी चलाते पाया गया, तो उसे कारण बताओ नोटिस (शोकॉज) जारी किया जायेगा और निर्धारित समय के बाद उसका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा. यदि तेज रफ्तार के कारण किसी की मौत होती है, तो चालक को कड़ी सजा दी जायेगी क्योंकि दुर्घटनाओं को कम करना है. बसों की आगे निकलने की होड़ को रोका जायेगा और लापरवाही से वाहन चलाने की अनुमति किसी कीमत पर नहीं दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें