भतौड़िया पंचायत के पूर्व पंचायत रोजगार सेवक (पीआरएस) सभी फाइलों का पूर्ण प्रभार चार माह बाद भी वर्तमान पीआरएस कल्याणी कुमारी को नहीं दे रहे हैं. कल्याणी ने इस संबंध में नाथनगर के प्रभारी मनरेगा पीओ सह जगदीशपुर पीओ जितेंद्र कुमार को कुछ दिन पहले लिखा भी था. कल्याणी ने सितंबर 2024 में ही भतौड़िया पंचायत में योगदान दिया है. उधर चर्चा है कि मनरेगा योजना में गड़बड़ी हुई है. बताया जाता है कि कुछ योजना में लाखों रुपए की राशि का भुगतान हो चुका है पर उसका एमबी कहां है पता ही नहीं है. चर्चा है कि बिना एमबी किए राशि का भुगतान कर दिया गया है. नये पीआरएस ने जब फाइल की खोज की, तो वह नहीं मिली. यह भी कहा जा रहा है कि फाइलों को जैसे तैसे भरी जा रही है, ताकि कोई गड़बड़ी पकड़ में न आएं. मनरेगा आफिस में हाल में हुई चोरी को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. कहा जा रहा है कि चोर ने भतौड़िया पंचायत से जुड़ी फाइल के साथ कंप्यूटर व लैपटॉप ही चोरी की है. मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि चोरी के असली कारणों का पता लगाया जा रहा है और चोरों का भी पता लगाया जा रहा है. वर्तमान पीआरएस नहीं बता पायी कि कितनी योजनाओं कि फाइल है गायब
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है