15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता कुलकर्णी बनीं ममतानंद गिरी, जानें महामंडलेश्वर बनने की प्रक्रिया

Mahakumbh 2025, Mamta Kulkarni Consecrated Mahamandaleshwar: ममता कुलकर्णी का किन्नर अखाड़े में महामंडलेश्वर के रूप में स्थापित होना महाकुंभ मेले के इतिहास में एक अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत करता है. कुंभ के अवसर पर अखाड़े महंत, श्रीमहंत और महामंडलेश्वर जैसे पदों का भी वितरण करते हैं. इस प्रक्रिया में पिंडदान और पट्टाभिषेक का विशेष महत्व होता है.

Mahakumbh 2025, Mamta Kulkarni Consecrated Mahamandaleshwar: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने संन्यास की दीक्षा ग्रहण की है. उन्हें एक नया नाम दिया गया है. अब ममता कुलकर्णी का नया नाम ‘श्री यमाई ममतानंद गिरि’ है. किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने ममता को यह पदवी दी. दीक्षा के उपरांत, ममता कुलकर्णी ने भगवा वस्त्र धारण कर लिया है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर के रूप में प्रतिष्ठित हुई हैं. इससे पहले, उन्होंने संगम में अपना पिंडदान किया और फिर अखाड़े में उनका पट्टाभिषेक हुआ. ममता ने पहले ही संन्यास ले लिया था और वे साध्वी के रूप में जीवन व्यतीत कर रही थीं. हाल ही में, वे 24 वर्षों के बाद भारत लौटी हैं.

ममता महामंडलेश्वर कैसे बनीं?

किन्नर अखाड़े द्वारा महामंडलेश्वर की उपाधि की घोषणा के पश्चात, ममता कुलकर्णी ने गंगा, यमुना और सरस्वती के त्रिवेणी संगम में स्नान कर अपने पिंडदान का कार्य किया. इसके उपरांत, उन्होंने भगवा वस्त्र धारण किए और वैदिक मंत्रों के उच्चारण के बीच उनका दूध से स्नान कराया गया. इस अवसर पर उनकी आंखों में आंसू थे, जैसे वह अपने पूर्व जीवन को हमेशा के लिए अलविदा कह रही हों. अब ममता कुलकर्णी का नया नाम ‘श्री यमाई ममतानंद गिरि’ है. किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने उन्हें यह उपाधि प्रदान की. यह माना जाता है कि किन्नर अखाड़ा उन व्यक्तियों को स्वीकार करता है, जो भौतिक और आध्यात्मिक जीवन के बीच संतुलन स्थापित करना चाहते हैं.

महाकुंभ 2025 से जुड़ी खबरें यहां देखें

किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण ने कहा

किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण ने कहा है, “किन्नर अखाड़ा ममता कुलकर्णी (पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री) को महामंडलेश्वर बनाने जा रहा है. उनका नाम श्री यमाई ममता नंदगिरी रखा गया है. जब मैं यहां बात कर रही हूं, तब सभी अनुष्ठान चल रहे हैं. वह पिछले डेढ़ साल से किन्नर अखाड़े और मेरे संपर्क में हैं… अगर वह चाहें तो किसी भी धार्मिक पात्र का किरदार निभा सकती हैं, क्योंकि हम किसी को भी अपनी कला दिखाने से नहीं रोकते…”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें