बिहार के गया जिले को जल्द ही उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिलने वाली है. यह जानकारी केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को दी. दरअसल, शुक्रवार को जीतन राम मांझी ने पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सीएम नीतीश कुमार से औपचारिक मुलाकात की थी. इस दौरान बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय कुमार चौधरी और सीतामढ़ी के सांसद देवेशचंद्र ठाकुर भी मौजूद रहे.
इमामगंज के लिए बड़ी खुशखबरी
मुलाकात के बाद जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए कहा, ‘बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से हुई औपचारिक मुलाकात में बिहार में MSME विभाग के चल रहे कार्यों समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. लेकिन गया जिले के इमामगंज के लिए यह मुलाकात बेहद खास रही. 13 फरवरी को मुख्यमंत्री के आगामी दौरे के दौरान इमामगंज में उच्च शिक्षा के लिए बड़ी घोषणा की जाएगी.’ उन्होंने यह भी कहा, ‘हमने चुनाव प्रचार के दौरान इमामगंज में उच्च शिक्षा के विकास का जो वादा किया था, अब उसे पूरा करने का समय आ गया है.’
Also Read : Muzaffarpur News: छात्र का स्कूल में टॉयलेट साफ करते फोटो वायरल, प्रिंसिपल से मांगा गया स्पष्टीकरण
लोगों ने कसा मांझी पर तंज
कई यूजर्स ने जीतन राम मांझी की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए उन पर तंज भी कसा है. एक यूजर ने लिखा कि जीतन राम मांझी जी को डोमिसाइल पॉलिसी पर भी बात करनी चाहिए थी. इस साल चुनाव हैं. बिहारी को वोट दो और बाहरी को ले आओ, ये इस बार नहीं चलेगा. डोमिसाइल नहीं तो वोट नहीं. इस पोस्ट के साथ लोगों ने जीतन राम मांझी की एक पुरानी पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. जिसमें जीतन राम मांझी ने लिखा था, ‘बिहार के पढ़े-लिखे युवा मजदूरी करे दूसरे राज्यों में और तुम ‘जमीन के बदले नौकरी’ और ‘पैसा के बदले नौकरी’ के तहत बिहारियों के लिए बनी सरकारी नौकरियों को बेच दो. बिहारी नौकरियों पर पहला हक मांगे बिहारी बेरोजगार, वोट दें बिहारी और नौकरी पाएं बाहरी, ये नहीं चलेगा.
Also Read : पटना में पांच डकैत गिरफ्तार, लूटने के बाद बदल देते थे ट्रैक्टर का रंग