Delhi Election 2025: दिल्ली में मतदान की तारीख-तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सियासी पारा गर्म होता जा रहा है. नेताओं के बीच जुबानी जंग के साथ ही सोशल मीडिया पर भी पोस्टर के जरिए एक-दूसरे पर तीखा वार किया जा रहा है. भाजपा और आम आदमी पार्टी बीच तीखी जुबानी जंग देखने को मिल रही थी, लेकिन अब कांग्रेस और आप के बीच भी जुबानी जंग मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ तेज होती जा रही है. शनिवार को आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर भ्रष्ट नेताओं की एक पोस्टर जारी किया, जिसमें प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और अन्य भाजपा नेताओं के साथ राहुल गांधी का नाम भी शामिल किया गया.
इसमें लिखा है केजरीवाल की ईमानदारी, सभी बेईमान नेताओं पर भारी. इस पोस्टर के जारी होने के बाद कांग्रेस की ओर से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ तीखा हमला किया गया. कांग्रेस ने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल में हिम्मत है तो वे इंडिया गठबंधन से अलग होने की घोषणा करें. कालकाजी से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा कि केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लोगों को ठगने का काम किया है. कांग्रेस का वर्ष 2013 में आम आदमी पार्टी को समर्थन देना और लोकसभा चुनाव में गठबंधन करना बड़ी गलती थी. इससे कांग्रेस को काफी नुकसान उठाना पड़ा है.
केजरीवाल की चाल समझ गयी है कांग्रेस
अलका लांबा ने कहा कि केजरीवाल की चाल को कांग्रेस समझ चुकी है. लोकसभा चुनाव में गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी को कुरुक्षेत्र लोकसभा दिया गया, लेकिन उन्होंने जानबूझकर यह सीट भाजपा की झोली में डाल दी. केजरीवाल ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित जैसे नेताओं का अपमान किया. लेकिन जब जेल गए तो उन्हें मनमोहन सिंह सबसे ईमानदार प्रधानमंत्री लगे. क्योंकि वे कांग्रेस से गठबंधन करने के लिए आतुर थे. कांग्रेस पार्टी ही नहीं दिल्ली की जनता भी केजरीवाल की चाल का समझ गयी है. आप की ओर से जारी पोस्टर से जाहिर हो गया है कि चुनाव में केजरीवाल भाजपा ही नहीं कांग्रेस को भी चुनौती के तौर पर ले रहे रहे हैं.
शराब घोटाले में भ्रष्टाचार के आरोप का सामना कर रहे केजरीवाल अपनी छवि को बेहतर बताने के लिए ऐसे पोस्टर जारी कर रहे हैं. दिल्ली का चुनाव परिणाम जो भी हो, लेकिन एक बात तय है कि इंडिया गठबंधन की गांठ कमजोर होना तय है. कांग्रेस नेताओं का मानना है कि आम आदमी पार्टी के कारण कांग्रेस को नुकसान हो रहा है. ऐसे में आप के साथ किसी तरह का गठबंधन पार्टी के हित में नहीं है.