Surya Dev Upay: वैदिक पंचांग के अनुसार सप्ताह में हर दिन किसी न किसी देवी देवता व ग्रह से संबंधित होता है, साथ ही इसके आधार पर पूजा-पाठ करने से जातक के जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है, ज्योतिष की मानें तो जैसे शनिवार शनिदेव और शनि ग्रह से जुड़ा है, ठीक वैस ही रविवार सूर्य देवता और सूर्य ग्रह से संबंधित होता है.
इसलिए इस दिन सूर्य उपासना करने से जातक के आत्मविश्वास में वृद्धि और व्यवसाय में मान-सम्मान की प्राप्ति मिलती है, यही नहीं कुंडली में इनकी स्थिति मजबूत होने पर व्यक्ति को करियर में ऊंचा पद प्राप्त होता है .परंतु स्थिति कमजोर होने पर कई मानसिक अशांति से गुजरना पड़ता है.वहीं रविवार के दिन इन खास उपायों को करने से सूर्यदेव को प्रसन्न और कई समस्याओं से निजात मिलता है.
उपाय से जुड़े ट्रेडिंग खबरें को यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें: बुधवार के दिन भूलकर भी ना करें ये काम
सूर्यदेव को प्रसन्न करने के क्या क्या उपाय हो सकते है ?
ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार रविवार को सूर्य नमस्कार करने से सूर्यदेव प्रसन्न होते हैं, जिससे अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
धार्मिक मान्यताओं की मानें तो कुंडली में सूर्य ग्रह कमजोर होने पर जातक को रविवार के दिन गुड़, दूध, चावल और कपड़े का दान करना चाहिए, इस उपाय को करने से व्यक्ति के भाग्य में वृद्धि होती हैं.
ज्योतिषियों के मुताबकि सूर्यदेव को लाल रंग अति प्रिय है.ऐसे में रविवार को लाल रंग के वस्त्र धारण करके उनकी पूजा करना शुभ होता है, साथ ही इससे जीवन में खुशियों का वास होता है.
यह भी पढ़ें:Paush Month Vrat Tyohar 2024: पौष माह प्रारंभ, इस माह मनाए जाएंगे ये व्रत त्योहार, देखें लिस्ट
मान्यता है कि रविवार को घर के मुख्य द्वार पर घी का दीप जलाकर रखने से धन की देवी मां लक्ष्मी और सूर्य देव प्रसन्न होते हैं,जिसे आपके घर मे धन समृद्धि प्राप्त होती है.
धार्मिक धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रविवार के दिन सूर्य देव को तांबे के बर्तन मे जल, लाल फूल, अक्षत,दुब अर्पित करें साथ ही ॐ सूर्य देवाय नमः का जाप मन मे करते रहे.
रविवार के दिन सूर्य देव के इन 12 मंत्रों का जाप करने से रूके हुए कार्यों को गति प्राप्त होती हैं और तंगी से मुक्ति मिलती है.
1.ॐ आदित्याय नमः
2.ॐ सूर्याय नमः
3.ॐ रवेय नमः
4.ॐ पूषणे नमः
5.ॐ दिनेशाय नमः
6.ॐ सावित्रे नमः
7.ॐ प्रभाकराय नमः
8.ॐ मित्राय नमः
9.ॐ उषाकराय नमः
10.ॐ भानवे नमः
11.ॐ दिनमणाय नमः
12.ॐ मार्तंडाय नमः
यह भी पढ़ें:Chhath Puja Upay: संतान प्राप्ति में हो रही है विलंब, तो कर सकते हैं ये उपाय