13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kapil Sharma: कपिल शर्मा ने शुरू की अपनी डेब्यू फिल्म के सीक्वल की शूटिंग, डिटेल्स पढ़े

Kapil Sharma: कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा की साल 2015 की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' के सीक्वल की शूटिंग शुरू हो गई है. इस बार फिल्म में मनजोत सिंह भी नजर आएंगे.

Kapil Sharma: पॉपुलर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा की साल 2015 की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ की सीक्वल का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, कपिल शर्मा की इस डेब्यू फिल्म के सीक्वल की शूटिंग मुंबई में शुरू हो गई है. मालूम हो कि कपिल की इस 10 साल पहले आई फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. ऐसे में अब एक बार फिर कपिल शर्मा अपने फैंस को अपनी अतरंगी लव स्टोरी से हंसी के ठहाके लगवाने आ रहे हैं. आइए बताते हैं फिल्म से जुड़ी सभी डिटेल्स.

‘किस किसको प्यार करूं 2’ की शूटिंग शुरू

कपिल शर्मा की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ से मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था. अब इस फिल्म सीक्वल ‘किस किसको प्यार करूं 2’ पर अपडेट सामने आई है कि इसकी शूटिंग शुरू हो गई है.

मनजोत सिंह हुए कास्ट

कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी ने किया है. वहीं, निर्माण रतन जैन और गणेश जैन की वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के तहत अब्बास मस्तान फिल्म प्रोडक्शन ने किया है. इस फिल्म में के साथ-साथ मनजोत सिंह भी नजर आएंगे. फिल्म मनजोत भी कॉमेडी करते दिखाई देंगे.

कपिल शर्मा का वर्क फ्रंट

कपिल शर्मा आखिरी बार साल 2024 में आई फिल्म ‘क्रू’ में भी नजर आए थे. इस फिल्म में तब्बू, कृति सेनन और करीना कपूर जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में थीं. वहीं, क्रू में कपिल ने एक शेफ और तब्बू के पति का किरदार निभाया था.

यह भी पढ़े: Highest Paid OTT Actors In India: सैफ- अजय या करीना कपूर, ओटीटी की दुनिया में कौन लेता हैं सबसे ज्यादा फीस?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें