15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agriculture News: बिहार के किसानों के लिए खुशखबरी, टमाटर और मटर की होगी सीधी खरीद, मिलेगा उचित दाम

Agriculture News: बिहार के किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें बेहतर बाजार उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. इस बात की जानकारी केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह ने सोशल मीडिया पर दी है.

Agriculture News: बिहार के किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने तथा बाजार तक सीधी पहुंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल की गई है. लखीसराय जिले के बड़हिया, सूरजगढ़ा और पिपरिया प्रखंड के गांवों में किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध कराए गए थे. अब मदर डेयरी इन किसानों से सीधे टमाटर और मटर की उपज खरीद रही है तथा इसे प्रसंस्करण के लिए रांची स्थित खाद्य प्रसंस्करण इकाई में भेजा जा रहा है. इस पहल के माध्यम से मदर डेयरी किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने में सक्रिय भूमिका निभा रही है. किसानों के टमाटर और मटर बिना किसी बिचौलिए के सीधे खरीदे जाएंगे.

इन गांव के किसानों को होगा लाभ

  • टमाटर की खेती करने वाले गांव: बड़हिया प्रखंड के दरियापुर, लक्ष्मीपुर, सहजादपुर, जुआस, बहादुरपुर तथा पिपरिया प्रखंड के रामचंद्रपुर, रहाटपुर खुटहा, ओलीपुर और मोहनपुर.
  • मटर की खेती वाले गांव: सूरजगढ़ा प्रखंड के नंदपुर, पहाड़पुर, संभो, पिजुलिया, खाबा, कुरहा और पिपरिया प्रखंड के मोरबरिया, हसनपुर, रेहुआ, रामचंद्रपुर.

मदर डेयरी के माध्यम से सीधी खरीद

इस बात की जानकारी देते हुए केन्द्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी तथा पंचायती राज मंत्री ललन सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, ‘मेरे प्रयासों से मदर डेयरी के माध्यम से यह व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जिससे किसानों को उचित मूल्य मिलने के साथ-साथ उनके आर्थिक सशक्तिकरण का मार्ग भी प्रशस्त होगा.’

किसानों को क्या होगा लाभ

उपज का सीधा खरीदार मिलने से किसानों को बाजार की अस्थिरता का सामना नहीं करना पड़ेगा. किसानों की उपज को बेहतर बाजार मिलेगा. उपज को प्रोसेसिंग के लिए रांची भेजा जाएगा, जिससे कृषि उपज की गुणवत्ता के अनुसार बेहतर कीमत मिलेगी. यह किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा.

Also Read : Bihar News: मां ने 7 साल की बेटी को 50 हजार में वेश्यावृत्ति के लिए बेचा, कोर्ट ने 66 दिन में सुनाई उम्रकैद की सजा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें