मनिहारी मनिहारी के कटाव पीड़ित जमीन मुहैया कराने के लिए सीएम नीतीश कुमार से मांग करेंगे. इस संबंध में विधासागर आचार्य ने बताया कि धुरियाही, ल्क्ष्मीपुर, कमालपुर व मदारीचाक के कटाव पीड़ित परेशान है. 1978 से कारी कोशी बांध पर झोपड़ी बनाकर रह रहे है. जमीन नहीं मिला है. 272 परिवार के लिए मनिहारी के कुमारीपुर में जमीन चिन्हित की गयी थी. कुमारीपुर में 10 एकड़ 18 डिसमिल जमीव चिन्हित किया गया था. भू अर्जन की प्रक्रिया भी लगभग पुरी कर ली गयी है. पर भुमि उपलब्ध नहीं कराया गया है. जमीन नहीं रहने के कारण कटाव पीड़ित को सरकारी लाभ नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने बताया कि हमारी मांग है 15 फरवरी तक जमीन मुहैया कराते हुए बासगीत पर्चा दिया जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है