मुंगेर. सरकार द्वारा पिछले साल से ही स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी तरह डिजिटल बनाने के लिये भव्या एप संचालित कर रही है. जिसके रैकिंग में मुंगेर जिला ने सूबे में पहला स्थान हासिल किया है. यह रैकिंग स्वास्थ्य विभाग द्वारा भव्या एप के संचालन की समीक्षा को लेकर निकाला है. सीएस डॉ. विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि भव्या संचालन में मुंगेर जिला ने सूबे में पहला स्थान हासिल किया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सीय परामर्श, वाइटल जांच, आईपीडी, ओपीडी, ओटी, एक्सीडेंट एंड इमरजेंसी सेवा, बायोवेस्ट मैनेजमेंट, लाउंड्री, साफ-सफाई के आधार पर रैकिंग जारी की है. जिसमें मुंगेर ने पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर भव्या एप के माध्यम से ही ओपीडी सहित सभी स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. मुंगेर जिला का सूबे में पहला स्थान हासिल करना सभी चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मियों के टीम वर्क का परिणाम है. सीएस ने बताया कि साल 20224 के स्वास्थ्य सेवा प्रक्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग को पटना में स्वास्थ्य मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया था. यह उपलब्धि प्रत्येक चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों के आपसी सहयोग से प्राप्त हुआ है. वहीं डीपीएम मो. फैजान आलम अशरफी ने बताया कि भव्या संचालन को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. साथ ही समय-समय पर कार्यशाला आयोजित कर स्वास्थ्यकर्मियों को इसके लिये प्रशिक्षित किया जा रहा है. इस कारण ही आज मुंगेर जिला भव्या रैकिंग में पहला स्थान हासिल कर पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है