जामताड़ा. आर्ट ऑफ गिविंग व जामताड़ा वॉलीबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को ””मैराथन फॉर एजुकेशन”” का आयोजन किया गया. इस में कुल 117 प्रतिभागियों ने भाग लिया. सीओ अविश्वर मुर्मू, समाजसेवी चमेली देवी ने मैराथन फॉर एजुकेशन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सीओ श्री मुर्मू ने खिलाड़ियों में एकता और अनुशासन, शिक्षा व स्वस्थ को लेकर मार्गदर्शन दिया. यह मैराथन फॉर एजुकेशन यज्ञ मैदान दुमका रोड जामताड़ा से प्रारंभ होकर गांधी मैदान पहुंचा. इसमें बालक वर्ग में प्रथम स्थान सुजीत मंडल, द्वितीय स्थान दिनेश मंडल, तृतीय स्थान श्रीसंत मुर्मू को मिला. वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान अंजली कुमारी, द्वितीय अनोखी हेंब्रम को मिला. संथाल परगना के शिक्षा संयुक्त उपनिदेशक डॉ कृष्ण गोपाल झा, डीएसओ राजशेखर एवं जिला ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष डीडी भंडारी, काली मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदीप सरकार ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति-पत्र देकर उनका हौसला बुलंद किया. मौके पर जिला पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीकांत यादव, जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव विवेक रजक, रनोदीप गुप्ता, अजय पांडे, नीलेश कुमार, राघवेंद्र सिंह, सुखेंदु सरकार, सुमित ओझा, विष्णु सेन, सरोज यादव, मारुति यादव, सुरेश मिस्त्री, आशिक हेंब्रम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है