15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेत में पिता को खाना देने जा रहा बालक पानी भरे गड्ढे में डूबा, मौत

शामपुर सहायक थाना क्षेत्र की बहिरा पंचायत के भदौरा बहियार में फोरलेन के निर्माण को लेकर गड्ढा खोदकर मिट्टी निकाला गया था.

हवेली खड़गपुर. शामपुर सहायक थाना क्षेत्र की बहिरा पंचायत के भदौरा बहियार में फोरलेन के निर्माण को लेकर गड्ढा खोदकर मिट्टी निकाला गया था. जिस गड्ढे में पानी भरा हुआ था. शनिवार को 13 वर्षीय बालक खोदे गये गड्ढे के समीप शौच करने के लिए गया. तभी उसका पैर फिसल गया और वह गड्ढे के भरे पानी में डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार, भदौरा गांव निवासी पवन साह का 13 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार गांव के चौर बहियार स्थित खेत में पटवन करा रहे अपने पिता को खाना पहुंचाने जा रहा था. तभी रास्ते में उसे शौच लग गया और बहियार स्थित पानी भरा गड्ढा के समीप वह शौच के लिए बैठ गया. इसी दौरान आनंद का पैर फिसल गया और पानी भरा गड्ढा में गिर गया. जिससे डूबने से उसकी मौत हो गयी. आसपास कोई भी ग्रामीण नहीं रहने के कारण बालक को किसी का मदद नहीं मिल सका. इधर, ग्रामीणों को जब बालक के पानी भरा गड्ढा में डूबने की जानकारी मिली तो ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. परिजन और ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद बालक को गड्ढा से बाहर निकाला और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर लाया गया. जहां चिकित्सक ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. ग्रामीण लक्ष्मण कुमार सिंह ने बताया कि फोरलेन के निर्माण को लेकर भदौरा गांव के चौर इलाके में स्थित खेतों से मिट्टी निकाला गया था. जिससे खेत में बड़ा गड्ढा हो गया था. इसमें पानी भरा होने के कारण बालक गड्ढा में गिर गया और उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने प्रशासन से मुआवजा की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें