मिहिजाम. जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से सडक सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत सेमिनार का आयोजन किया गया. अध्यक्षता बॉटनी के विभागाध्यक्ष डाॅ सौमेन सरकार ने की. सेमिनार में सडक दुर्घटनाओं की बढ़ती समस्या व मौत पर चिंता व्यक्त कर चर्चा की गयी. डाॅ सौमेन सरकार ने कहा कि देश में सडक दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसके पीछे सबसे बडी वजह यातायात नियमों का पालन नहीं करना है. वाहन चालक अक्सर जल्दी आगे बढ़ने के प्रयास में दुर्घटना के शिकार होते हैं. सड़क दुर्घटना में कई परिवार अपने प्रियजन को खो रहे हैं. उन्होंने यात्रा के दरम्यान तेज रफ्तार वाहन चलाने की मंशा पर स्वयं नियंत्रण की आवश्यकता जतायी. कहा कि सुरक्षित यात्रा के लिए यातायात के नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए. कार्यक्रम पदाधिकारी रंजीत यादव ने दोपहिया वाहन चालकों खासकर बाइक चालकों से हेलमेट पहनने की अपील की. कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा के प्रति शपथ दिलाई गयी. मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी बास्की नाथ प्रसाद, शंभु सिंह, डाॅ किरण कुमारी, पूनम कुमारी, शबनम खातून, अमिता सिंह, पुष्पा टोप्पो, सतीष शर्मा आदि मौजूद थे. मतदाता दिवस पर दिलायी गयी शपथ मिहिजाम. जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्याय में शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय मतदाता जागरुकता दिवस पर मतदान प्रक्रिया में सहभागिता निभाने की शपथ ली. मौके डॉ सौमेन सरकार ने छात्र-छात्राओं व शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मियों को शपथ दिलायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है